Advertisment

Ghaziabad- डेटिंग एप का खतरनाक जाल, युवक को बंधक बनाकर 97 हजार की ठगी

पुलिस की कार्रवाई और जांच से उम्मीद है कि इस गिरोह का पर्दाफाश होगा और पीड़ित को उसका पैसा वापस मिलेगा। लेकिन तब तक, यह कहानी हर उस इंसान के लिए चेतावनी है, जो डेटिंग एप्स की चकाचौंध में खोकर अपनी सुरक्षा को दांव पर लगा देता है।

author-image
Kapil Mehra
DATING APP

डेटिंग एप से युवक को फसाया

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

कविनगर के शास्त्रीनगर कॉलोनी में एक ऐसी घटना ने सबको चौंका दिया, जो डेटिंग एप्स की चमक-दमक के पीछे छिपे खतरनाक जाल को बेपर्दा करती है। एक युवक को डेटिंग एप के जरिए दोस्ती का झांसा देकर सुनसान मकान में बुलाया गया, जहां उसे बंधक बनाकर नग्न वीडियो बनाया गया, नकदी लूटी गई और मोबाइल से 97 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा करने का दावा किया है। यह घटना न केवल साइबर ठगी की नई तरकीब को उजागर करती है, बल्कि डिजिटल दुनिया में सतर्कता की सख्त जरूरत को भी रेखांकित करती है। 

यह भी पढ़ें - 27 साल बाद जेल से छूटा भाई बना बहन का कातिल

डेटिंग एप पर दोस्ती, फिर ठगी का खेल

कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले एक डेटिंग एप के जरिए उसकी एक अन्य युवक से दोस्ती हुई। बातचीत के दौरान उस शख्स ने खुद को भरोसेमंद दिखाने के लिए कई तरह की लुभावनी बातें कीं। उसने पीड़ित को शारीरिक संबंधों के लिए युवतियों और युवकों की "सेवा" उपलब्ध कराने का झांसा दिया।

लालच और उत्सुकता में आकर पीड़ित उसकी बातों में फंस गया। आरोपी ने उसे शास्त्रीनगर कॉलोनी में एक मकान पर मिलने के लिए बुलाया। युवक को क्या पता था कि यह मुलाकात उसकी जिंदगी का सबसे डरावना अनुभव बनने वाली है। 

सुनसान मकान में बंधक, नग्न वीडियो और लूट

Advertisment

जैसे ही पीड़ित युवक शास्त्रीनगर के उस मकान पर पहुंचा, चार-पांच युवकों ने उसे अंदर खींच लिया। सुनसान और बंद मकान में उसे बंधक बना लिया गया। आरोपियों ने उसकी नग्न अवस्था में वीडियो बनाया और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।

डर और शर्मिंदगी के बीच युवक पूरी तरह असहाय हो गया। इसके बाद ठगों ने उसकी जेब से सारी नकदी लूट ली और उसके मोबाइल से जबरन 97 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित को धमकाकर छोड़ा गया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

यह भी पढ़ें - विदेशी करेंसी बदलवाने के नाम पर धोखाधड़ी: गाजियाबाद में 1.84 लाख की ठगी

पुलिस की कार्रवाई: दो आरोपी हिरासत में

Advertisment

कविनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच के बाद दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित गिरोह का काम है, जो डेटिंग एप्स का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाता है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस अब डेटिंग एप पर उस प्रोफाइल की भी जांच कर रही है, जिसके जरिए पीड़ित को फंसाया गया। साथ ही, ट्रांसफर किए गए पैसों के बैंक खातों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें - सनसनीखेज चोरी,रात में सोया परिवार, सुबह मिली टूटी अलमारी और गायब हुए लाखों के जेवर

ghaziabad | ghaziabad latest news | ghaziabad news | ghaziabad police | zila ghaziabad

ghaziabad news ghaziabad latest news ghaziabad police zila ghaziabad ghaziabad
Advertisment
Advertisment