Advertisment

Ghaziabad News: झूठी शादी कर चार साल तक युवती से रेप, कोर्ट के आदेश पर दरोगा के खिलाफ FIR

गाजियाबाद में दरोगा जय सिंह पर चार साल तक रेप करने और झूठी शादी और धमकी का आरोप। कोर्ट के आदेश पर लोनी थाने में FIR दर्ज, आरोपी बरेली में तैनात।

author-image
Dhiraj Dhillon
Fake marriage

गाजियाबाद, वाईबीएन न्यूज। यूपी पुलिस के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता युवती ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने चार साल तक झांसे में रखकर रेप किया, गर्भपात कराया और खुद को अविवाहित बताकर शादी का वादा करता रहा। उसने युवती के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी भी की, लेकिन बाद में पता चला कि दरोगा पहले से शादीशुदा है। शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने के बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर अब लोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

2019 से लगातार शोषण का आरोप

पीड़िता का कहना है कि साल 2019 में परिवार के झगड़े के एक केस की जांच के दौरान साहिबाबाद थाने में तैनात दरोगा जय सिंह निगम उससे मिला। उसने केस में मदद का भरोसा दिलाकर शालीमार चौकी और अन्य जगहों पर कई बार रेप किया। विरोध करने पर वह शादी का झांसा देता रहा।

गर्भपात और मंदिर में शादी

इस दौरान युवती गर्भवती हुई तो आरोपी दरोगा ने गर्भपात करा दिया। दबाव डालने पर उसने 1 जुलाई, 2024 को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की और 2 जुलाई को रजिस्ट्रेशन भी कराया। लेकिन बाद में पीड़िता को पता चला कि दरोगा पहले से शादीशुदा है।

शिकायत पर धमकी और केस दर्ज

पीड़िता ने जुलाई, 2024 में गाजियाबाद कमिश्नरेट में शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद दरोगा ने उसे धमकाते हुए और हत्या करने की बात कही। दैनिक भाष्कर कर ‌रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर लोनी थाने में दरोगा जय सिंह निगम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल बरेली जिले में तैनात है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जा रही है।
Advertisment
Ghaziabad Crime News | ghaziabad police | Ghaziabad news today | ghaziabad news
ghaziabad news Ghaziabad news today ghaziabad police Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment