Advertisment

Ghaziabad Development: 29 करोड़ से दूर होगा शहर का अंधेरा, चौराहों से गलियों तक रोशन करने का प्रकाश विभाग का दावा

गाजियाबाद नगर निगम ने नये वित्तीय वर्ष के बजट से 29 करोड़ रुपये प्रकाश विभाग को देने का फैसला किया है। इस रकम से दावा हो रहा है कि प्रकाश विभाग शहर की अंधेरी गलियों और चौराहों-तिराहों को रोशन करने का काम करेगा।

author-image
Rahul Sharma
gzb nagar nigam-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

29 करोड़ रुपये से दूर होगा गाजियाबाद में अंधेरा नगर निगम ने बना लिया है साल 2025-26 का पूरा प्लान प्रमुख चौराहों से लेकर कॉलोनी में भी दूर किए जाएंगे ब्लैक स्पॉट

Advertisment

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर। चंद रोज पहले ही नगर निगम गाजियाबाद का वर्ष 2225-26 का रिकॉर्ड बजट पास हुआ है। 3722 करोड़ रुपए के इस मेगा बजट से 29 करोड़ रुपये शहर की अंधेरी गलियों, चौराहों-तिराहों को रोशन करने की तैयारी हो रही है। बाकायदा 29 करोड़ रुपये निगम क्षेत्र में प्रकाश  विभाग को केवल इसलिए दिए जा रहे हैं ताकि शहर के ब्लेक स्पॉट दूर किए जा सकें।

यहां लगेंगी हाईमास्क लाईट्स

नगर निगम गाजियाबाद के सभी 100 वार्ड में प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने, ब्लैक स्पॉट खत्म करने और प्रमुख स्थानों से लेकर कॉलोनियों के अंधेरे स्थानों पर रोशनी करने के लिए ये लगभग 29 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसमें बड़ी संख्या में हाईमास्ट लाइट और सड़कों पर लगने वाली इमरजेंसी लाइट को लगाने की योजना है। बताया जा रहा है कि शहर के ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए लगातार नगर निगम के पास लोगों की शिकायतें आ रही हैं, जिनका संज्ञान लेते हुए, इस बार नगर निगम ने अपना वजट बढ़ाया है, ताकि पूरा क्षेत्र ब्लेक स्पॉट रहित रहे।

Advertisment

ब्लैक स्पॉट भी होंगे कम

करंट क्राइम नगर निगम गाजियाबाद का प्लान है कि शहर में छले साल 23 नए ब्लैक स्पॉट होने की पुलिस, परिवहन और अन्य विभागों द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई थी। इस्थमसान लेते हुए इन सभी 23 स्थानों को ब्लैक स्पॉट से हटाकर यहां नई आधुनिक लाइटों को लगाकर प्रकाश बाळस्था करने का प्लान बनाया जा रहा है ताकि शहर गाजियाबाद ज्यादा जगमग नजर आए।

प्रमुख बाजारों और चौराहों पर लगेगी हाईमास्क लाइट्स

Advertisment

निगम अफसरों की मानें तो शहर के ब्लेक स्पॉट चिंहीत करने का काम जारी है। कहां हाई मास्क लाईट्स की जरूरत है और कहां नॉर्मल लाईट्स की आश्यकता है इस पर काम चल रहा है। जल्द ही नये बजट से शहर के चौराहों-तिराहों और गली-मुहल्लों को जगमग करने की कवायद शुरू हो जाएगी। इसी कड़ी में आने वाले दिनों में कई प्रमुख स्थानों चौराहों और मेन बाजारों में बड़ी हाई मास्क लाइट लगवाने का काम शुरू हो जाएगा।

Advertisment
Advertisment