Advertisment

Ghaziabad Durgashtmi: महामाया देवी के दर्शन को भक्तों में लगी होड़, दुर्गाष्टमी पर देखिए सीकरी मेले का नजारा

दुर्गाष्टमी का मौका हो। प्राचीन सीकरी मेला चल रहा हो, तो भला कौन होगा जो महामाया देवी के दर्शन करने नहीं जाएगा। शनिवार को मोदीनगर के सीकरी कलां गांव में देवी भक्तों का जनसमूह उमड़ पड़ा। हर कोई सबसे पहले दर्शन का आतुर था।

author-image
Rahul Sharma
GZB sikri mata mandir-1

दुर्गाष्टमी के दिन मोदीनगर के सीकरी कलां मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

शनिवार को दुर्गाष्टमी के दिन सीकरी कलां के मां महामाया देवी मंदिर (सीकरी माता मंदिर) पर तड़के से ही श्रद्धालुओं का सेलाब उमड़ पड़ा। हालाकि पुलिस ने शुक्रवार से ही यहां रूट डायवर्जन कर दिया था। मगर, घोड़े-तांगे और बुग्गियों से दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोगों के साथ-साथ ट्रेक्टर ट्रालियों और निजी वाहनों का मानों इलाके में सेलाब ही उम पड़ा। जिसे जैसे पहुंचने की व्यवस्था मिली वो मां के दर पर आ गया।

लंबी कतार, बारी का इंतजार

GZB sikri mata mandir-2
मंदिर परिसर में अपनी बारी का इंतजार करते श्रद्धालु।

क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, क्या युवक-युवती या फिर महिला-पुरुष हर कोई अपनी बारी का इंतजार करता हुआ कतार में मां के जयकारे लगा रहा था। मंदिर परिसर में ही हजारों की तादात में श्रद्धालुओं का जमावड़ा था। मंदिर के बाहर करीब दो किलोमीटर तक केवल श्रद्धालुओं की कतार दिख रही थी। मंदिर के बाहर मेले में तो तिल भर को पैर टिकाने की जगह भी लोगों को बामुश्किल मिल रही थी।

गेट पर व्यवस्थाओं में मुस्तेद दिखी खाकी

GZB sikri mata mandir-5
मंदिर के मुख्य गेट पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं मेंलगे पुलिसकर्मी।

Advertisment

हालाकि यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा इंतजामों तक के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। मगर मंदिर परिसर में किसी तरह की दिक्कत पेश न आए इसके लिए गेट से लेकर भीतर तक सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात थे। मंदिर में लगे माइकों से भी लगातार लोगों को सावधानी और सुरक्षा के प्रति आगाह किया जा रहा था।

मेले के बाजारों में भी जमकर भीड़

GZB sikri mata mandir-4
मेले में दूर-दराज के इलाकों से आए लोगों का हज्जुम।

दुर्गाष्टमी के दिन मेले में भी देवी भक्तों की भीड़ जमकर नजर आई। लोग परिवार के साथ मेले का लुत्फ भी उठा रहे थे। हालाकि मेले में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी लगे थे जबकि इलाके के वालंटियर्स भी व्यवस्थाए बनाने में लगातार जुटे दिखे।

Advertisment
Advertisment