Advertisment

Ghaziabad- वृद्ध महिला को दिया शादी का झांसा, ठगी करोड़ों की संपत्ति, ठग हुआ फरार

65 वर्षीय महिला से शादी का वादा कर डेढ़ साल तक ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला से तीन करोड़ रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए और 50 लाख रुपये के गहने बनवाकर अपनी बेटी को दे दिए। महिला ने जब शादी और एफडी के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह फरार

author-image
Kapil Mehra
Google
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद में रहने वाली 65 वर्षीय महिला से शादी का वादा कर ठगा। महिला से तीन करोड़ रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए, इस बीच महिला को बार-बार नोटरी मैरिज के दस्तावेज नहीं मिलने का झांसा देकर गुमराह करता रहा।

पीड़ित महिला ने जब उक्त ठग से शादी और एफडी के दस्तावेज दिखाने की जिद की तो वह फरार हो गया। महिला ने पुलिस उपायुक्त से शिकायत कर कौशांबी थाने में केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें - 30 मार्च को वक़्फ़ बोर्ड की समाप्ति को लेकर दिल्ली जाएंगे, यति नरसिंहानन्द सरस्वती

2003 में हुआ था तलाक 

कौशांबी क्षेत्र निवासी 65 साल की महिला का 2003 में पति से तलाक हो गया था। महिला के प्राइवेट कंपनी में हैदराबाद में उच्च पद पर कार्यरत रही थी। इससे उसके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति थी, लेकिन कोई बच्चा नहीं था

Advertisment

बताया गया कि अकेलापन महसूस होने पर करीब दो साल पूर्व महिला ने मेट्रोमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया। इसके जरिए करीब 68 वर्षीय एक वृद्ध ने महिला से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें - गाजियाबाद बना NCR का सबसे दूषित शहर, देश में आया तीसरा स्थान

सैन्य अधिकारी बन की ठगी

आरोप है कि खुद को उसने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी बताया था। इसके बाद उसका उनके घर आना-जाना शुरू हो गया। उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके अलावा कोई ध्यान नहीं रख सकता। झांसे में आकर महिला ने शादी के प्रस्ताव पर सहमति जताई और विवाह कर लिया। 

Advertisment

यह भी पढ़ें - नंदकिशोर और पुलिस आमने सामने, माहौल हुआ गर्म

Advertisment
Advertisment