/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/coboQETd4l20c5MVbqvw.jpg)
मोदीनगर और नंदग्राम पुलिस टीम ने शनिवार को भी ऑपरेशन लंगड़ा जारी रखते हुए दो मुठभेड़ों में दो लुटेरे गिरफ्तार किए।
देहात जोन के मोदीनगर और सिटी जोन के नंदग्राम थाने की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बदमाशों की गिरफ्तारी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रखा। जहां नंदग्राम पुलिस ने दिन में एक लुटेरे को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल किया, वहीं मोदीनगर पुलिस ने शनिवार की देर रात। दोनों से लूट का माल, हथियार और वारदात में इस्तेमाल वाहन मिले हैं।
एनकाउंटर-एक
शनिवार की रात थाना मोदीनगर पुलिस टीम चेकिंग की जा रही थी । मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र मे स्नैचिंग की घटना मे लिप्त दो व्यक्ति मोटर साइकिल से मेरठ की तरफ जा रहे है । इस सूचना पर संघन चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया तो भागने लगे। पुलिस टीम को आते देख भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके से भाग गया।
पकड़ा गया बदमाश
घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम शाहरूख पुत्र एजाज नि0 शौकत कालोनी थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष बताया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र मोदीनगर मे चौकी क्षेत्र निवाडी रोड व हल्का गोविन्दपुरी से एक - एक चेन (कुल दो) छीनी थी। इसके अलावा गोविन्दपुरी से एक चेन छिनने का प्रयास किया था । इससे पूर्व भी अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मेरठ मे स्नैचिंग के कई अभियोग पंजीकृत हैं। बदमाश के कब्जे से तमंचा-कारतूस के अलावा स्नैचिंग की घटना से संबंधित 10,000/- रुपये व एक मोटर साईकिल चोरी की बरामद हुई है।
एनकाउंटर-दो
सिटी जोन के नंदग्राम थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भी एक बदमाश पकड़ा गया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया बदमाश भी कई स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। बदमाश की पहचान गौरव निवासी पटेल नगर, कोतवाली सिहानी गेट के रूप में हुई है। एसीपी पूनम मिश्रा के मुताबिक इसी बदमाश ने बीती 18 अप्रैल को मुरादनगर के रहने वाले नितिन कुमार से फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया फोन, हथियार और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।