Advertisment

Ghaziabad Encounter: फिर गोलियों की धांय-धांय, 2 लुटेरे गिरफ्तार

शुक्रवार की रात वाला दौर शनिवार को भी जारी रहा। पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत सिटी और देहात जोन में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक रॉयल बुलेट मोटरसाइकिल से वारदातें करता था। दोनों के पैर में गोली लगी है।

author-image
Rahul Sharma
GZB encounter-1 (7)

मोदीनगर और नंदग्राम पुलिस टीम ने शनिवार को भी ऑपरेशन लंगड़ा जारी रखते हुए दो मुठभेड़ों में दो लुटेरे गिरफ्तार किए।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

देहात जोन के मोदीनगर और सिटी जोन के नंदग्राम थाने की पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बदमाशों की गिरफ्तारी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रखा। जहां नंदग्राम पुलिस ने दिन में एक लुटेरे को मुठभेड़ में गोली मारकर घायल किया, वहीं मोदीनगर पुलिस ने शनिवार की देर रात। दोनों से लूट का माल, हथियार और वारदात में इस्तेमाल वाहन मिले हैं।

एनकाउंटर-एक

शनिवार की रात थाना मोदीनगर पुलिस टीम चेकिंग की जा रही थी । मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र मे स्नैचिंग की घटना मे लिप्त दो व्यक्ति मोटर साइकिल से मेरठ की तरफ जा रहे है । इस सूचना पर संघन चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया तो भागने लगे। पुलिस टीम को आते देख भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। दूसरा बदमाश मौके से भाग गया।

Advertisment

पकड़ा गया बदमाश

घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम शाहरूख पुत्र एजाज नि0 शौकत कालोनी थाना लिसाडीगेट मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष बताया। जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र मोदीनगर मे चौकी क्षेत्र निवाडी रोड व हल्का गोविन्दपुरी से एक - एक चेन (कुल दो) छीनी थी। इसके अलावा गोविन्दपुरी से एक चेन छिनने का प्रयास किया था । इससे पूर्व भी अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मेरठ मे स्नैचिंग के कई अभियोग पंजीकृत हैं। बदमाश के कब्जे से तमंचा-कारतूस के अलावा स्नैचिंग की घटना से संबंधित 10,000/- रुपये व  एक मोटर साईकिल चोरी की बरामद हुई है।

एनकाउंटर-दो

Advertisment

सिटी जोन के नंदग्राम थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भी एक बदमाश पकड़ा गया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया बदमाश भी कई स्नेचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। बदमाश की पहचान गौरव निवासी पटेल नगर, कोतवाली सिहानी गेट के रूप में हुई है। एसीपी पूनम मिश्रा के मुताबिक इसी बदमाश ने बीती 18 अप्रैल को मुरादनगर के रहने वाले नितिन कुमार से फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया फोन, हथियार और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।

Advertisment
Advertisment