Advertisment

Ghaziabad Encounter: सिटी-देहात जोन में रात फिर धांय-धांय, 2 मुठभेड़, 2 गौ तस्करों को लगी पैर में गोली, गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नरेट का बदला रूप फिर बीती रात देखने को मिला। सिटी और देहात जोन की पुलिस ने मोदीनगर के निवाड़ी और कोतवाली नगर क्षेत्र में बीती रात दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। दावा है कि गौ-तस्कर बदमाशों ने कई वारदातें की हैं।

author-image
Rahul Sharma
GZB encounter-1 (8)

गाजियाबाद के सिटी और देहात पुलिस के हाथों मुठभेड़ में घायल दो बदमाश पुलिस पार्टी के साथ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

जिले में कप्तान बदलने के बाद से पुलिस का व्यवहार ही नहीं बदला है, बल्कि पुलिस के इकबाल में भी कुछ इजाफा देखने को मिल रहा है। नतीजा कि हर दूसरे दिन रात में धांय-धांय। वीरवार को देर रात भी सिटी और देहात की पुलिस ने मोदीनगर के निवाड़ी और सिटी के कोतवाली नगर क्षेत्र में दो एनकाउंटर किए। नतीजा ये रहा कि दो बदमाशों को पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस का दावा है कि बदमाशों ने जिले में कई अपराधिक वारदातें की हैं। दोनों बदमाश गौ-तस्कर बताए जा रहे हैं।

एनकाउंटर-1

कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि विजयनगर की तरफ से शहीद स्मारक मेट्रो स्टेशन की ओर मेरठ तिराहे को आने वाले फ्लाईओवर से बाइक पर बदमाश आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की। बदमाशों को ललकारा, उनकी बाइक स्लिप हुई और आमने सामने की फायरिंग में एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से मोटरसाइकिल और हथियार के अलावा नगदी की बरामदगी हुई। आरोपी का नाम सलीम उर्फ लंगड़ा है। वो मुरादनगर के हाकीपुर का रहने वाला है।

एसीपी कहिन

एसीपी सिटी के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़ा गया शख्स गौ-तस्कर है। वो रात में गो-तस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए विजयनगर क्षेत्र से रेकी करके मुरादनगर जा रहा था। इसी दौरान बाइक फिसलने पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पकड़ा गया। पुलिस का दावा है कि शातिर पर कई मुकदमें दर्ज होने के अलावा उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोपी से बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी की गई बताई गई है।

एनकाउंटर-2

देहात जोन के मोदीनगर तहसील क्षेत्र के निवाड़ी थाने की पुलिस ने भी बीती रात बदमाशों के साथ हुई फायरिंग के बाद एक घायल बदमाश को दबोचा। उसके भी पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से भी हथियार बरामद करने के अलावा एक मोटरसाइकिल और बरामद की है। आरोपी निवाड़ी कस्बे का रहने वाला शान मुहम्मद बताया गया है।

Advertisment

एसीपी का दावा

एसीपी मोदीनगर के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ करने पर थाना निवाडी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 03.04.25 को सारा / गोविन्दपुरी मार्ग के पास स्थित सुबोध त्यागी पुत्र रघुनाथ त्यागी निवासी ग्राम सारा थाना निवाडी गाजियाबाद के आम के बाग में घटित गोकशी की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया। 

Advertisment
Advertisment