/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/NHPPaGEJmKfTc8jFxswh.jpg)
सिटी जोन के विजयनगर थाने की पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल लुटेरा। उससे बरामद हथियार।
सिटी जोन के विजयनगर थाने की पुलिस ने दो झपटमारों के साथ मुठभेड़ की। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़े गए बदमाश से चोरी की एक मोटरसाइकिल और करीब 10 हजार की नगदी के अलावा हथियार बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया बदमाश और उसका फरार हुआ साथी बाजारों में आने-जाने वाले लोगों के साथ लूट-झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे।
एनकाउंटर की स्क्रिप्ट
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/ay6mPA1k1hanoJ4cJNkz.jpg)
एसीपी रितेश त्रिपाठी के मुताबिक मंगलवार को देर रात थाना विजयनगर पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों दिखे। रोकने का प्रयास किया गया लेकिन नही रूके । मोटर साईकिल को पीछे मोडकर आर्मी ग्राउण्ड की तरफ भागने लगे । पीछा किया गया तो बदमाशों की मोटर साईकिल आर्मी ग्राउण्ड में अनियन्त्रित होकर गिर गयई । पुलिस पार्टी को आता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी ने बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया ।
घायल बदमाश कैला खेड़ा का सलमान
एसीपी ने बताया कि घायल अभियुक्त सलमान मनिहार पुत्र सलीम निवासी कैलाखेड़ा पम्प नं0 01 थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद है। उसे मौके पर ही मोटर साईकिल एवं अवैध अस्लाह के साथ गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्त सलमान मनिहार को उपचार हेतु जिला एमएमजी गाजियाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वो और उसका साथी दीपक एनसीआर क्षेत्र में बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगह से मोटर साईकिल चोरी करके उससे चलते फिरते व्यक्तियों से उनके पर्स, चैन, मोबाईल आदि सामान छीन कर भाग जाते हैं। उसे बेचकर जो रूपया मिलता है उसे आपस में बांट लेते और अपने शौक पूरे करते थे ।
नोएडा से चोरी की थी बाइक
एसीपी के मुताबिक बदमाश ने बताया कि जो मोटर साईकिल मिली है उसे सलमान ने नोएडा से चोरी की थी। पिछले हफ्ते सलमान और इसके फऱार साथी दीपक ने डीएवी स्कूल के पास स्कूटी सवार महिला के गले से चैन छीनी थी। आरोपी ने बताया कि बरामद करीब 10 हजार रूपये उसी चैन को बेचकर मिली रकम बची हुई रकम है । आज भी ये किसी घटना की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया।