/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/Gzh9kd6OBfP0xsgBazMZ.jpg)
सिटी जोन की कोतवाली पुलिस के हाथों मुठभेड़ में घायल बदमाश और घटना की जानकारी देते एसीपी सिटी।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सिटी जोन की कोतवाली पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वो घायल भी हुआ है। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, स्नैचिग की गयी चेन बेचकर ली गई हजारों की नगदी बरामद हुई है।
ऐसे हुई मुठभेड़
एसीपी रितेश त्रिपाठी के मुताबिक देर रात कोतवाली नगर पुलिस टीम अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान सूचना मिली की विगत दिनों में थाना नन्दग्राम में राजनगर एक्स0 वीवीआईपी मॉल के सामने चेन स्नैचिग की घटना को करने वाला बदमाश चिपियाना की तरफ से हिन्द नगर आ रहा है । पुलिस ने बेरिगेट्स लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। तभी सामने से मोटर साइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर रोकने प्रयास किया। इसी दौरान मोटरसाइकिल फिसली, उसने फायरिंग की। जबाव में पुलिस ने गोली चलाई और वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
ये है बदमाश का चिट्ठा
घायल बदमाश ने अपना नाम नईम पुत्र बुन्दु निवासी मौहल्ला वाजीगरान वार्ड नं0-4 डासना थाना वेव सिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद बताया । घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 5200/- रुपए नगद,जो स्नैचिग की गयी चेन को बेचकर आ रहा था व चोरी क़ी मोटर साइकिल बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि उसके विरुद्ध चोरी ,लूट, गैगस्टर व अन्य मुकदमों के अभियोग पंजीकृत हैं।