/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/Zofwl9DlZsDRUqG1IoAc.jpg)
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश, उससे बरामद मोटरसाइकिल और घटना की जानकारी देते एसीपी।
सिटी एरिया के विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस-बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचे के अलावा नगदी बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बदमाश रेलवे स्टेशन और सिद्धार्थ विहार में चोरी-लूटपाट करता था।
एनकाउंटर की कहानी
थाना विजयनगर पुलिस द्वारा डीपीएस फ्लाई ओवर के नीचे चेकिंग कर रही थी । तभी सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागा। पुलिस पार्टी द्वारा पीछा किया गया तो उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस पार्टी फायर किये । जिसमें बदमाश घायल हो गया ।
ये है बदमाश
घायल बदमाश से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमरजीत पुत्र नन्दकिशोर निवासी म0न0 944 ननकी चौक लक्ष्मण वाली गली थाना विजयनगर गाजियाबाद बताया। जिसकी तलाशी से 31140/- रूपये और एक तमंचा-कारतूस, चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई । घायल अभियुक्त को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया ।
इकबाल-ए-जुर्म
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वो एनसीआर क्षेत्र में मोटर साइकिल की चोरी करके उससे राह चलते व्यक्तियों से उनके मोबाइल-पर्स व गले से चैन छीन कर भाग जाता है। उसने कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन एवं सिद्धार्थ विहार से भी चैन लूटी थी । आज भी मैं इसी फिराक में इधर-उधर घूम रहा था ।