Advertisment

Ghaziabad स्वच्छता की जानकारी और शिक्षा को लेकर युवाओं में जोश -नगर आयुक्त

स्वच्छता अभियान से गाजियाबाद के स्कूलों से जुड़े छात्रों को जोड़ने की मुहिम नगर निगम चला रहा है। इस कड़ी में अब तक स्कूलों की शिक्षिकाओं को जोड़ने का सफल प्रयास नगर निगम पहले ही कर चुका है।

author-image
Sunil Kumar
Nagar nigam
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबादवाईबीएनसंवाददाता

शहर को जागरूक करने के लिए गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शिक्षिकाओं को शहर की स्वच्छता के अभियान से जोड़ा जा रहा है। यह मुहिम सफल होती नजर आ रही है।

ऑनलाइन किया था संवाद

नगर आयुक्त द्वारा हिंदी भवन में 100 स्कूलों के साथ स्वच्छता का पाठ विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए नगर आयुक्त द्वारा ऑनलाइन भी 100 स्कूलों से ऑनलाइन संवाद भी किया गया। चिंतन एनवायरमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप द्वारा भी जागरूकता में सहयोग किया गया। वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा शनिवार से गाजियाबाद के अधिकांश स्कूलों में स्वच्छता को लेकर विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाया जाएगाl

प्लास्टिक बहिष्कार पर मंथन

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जन सहभागिता किसी भी अभियान को सफल करने के लिए बहुत जरूरी है इसी प्रकार गाजियाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जन-जन को जोड़ा जा रहा है शहर की शिक्षा पद्धति से ही विद्यार्थियों को बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए ज्ञान मिलेगा स्वच्छता का पाठ सभी विद्यार्थियों के लिए रोचक है जिसको अपने व्यवहार में लाकर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग होगा ऑनलाइन संवाद के दौरान प्लास्टिक बहिष्कार पर विशेष रूप से मंथन हुआ वही प्लास्टिक से होने वाली हानि तथा बचाव पर भी चर्चा हुई ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की सभी कार्य प्रणाली को भी उपस्थित शिक्षिकाओं को समझाया गया जिसके माध्यम से सभी विद्यार्थियों को भी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी होगी सभी स्कूलों में स्वच्छता की जानकारी को लेकर उत्साह है युवा पीढ़ी का यही जोश आने वाले कल को शहर को स्वस्थ और सुंदरता की ओर ले जाएगाl नगर आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि न केवल विद्यार्थियों का जागरूक होना उनको पर्यावरण की प्रति सजग बना रहा है बल्कि रोजगार की कई अवसर भी दिख रहा है ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में रोजगार की भी एक बड़ी योजना शामिल है

Advertisment
Advertisment