/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/lLui2UIAKz1tUAbosFVk.jpg)
साहिबाबाद के साइट-4 इंडसट्रियल एरिया की दो फैक्ट्रियों में शनिवार की देर रात लगी भीषण आग का दृश्य।
दिल्ली से सटे साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हर्षा कंपाउंड में साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया की दो फैक्ट्रियों में देर रात भीषण आग लग गई। दमकल की 12 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम रात भर चला। तब जाकर आग को अन्य फैक्ट्रियों में फैलने से रोका जा सका। जिन फैक्ट्रियों में आग लगी थी उनमें कैमिकल होने की वजह से आग को काबू करने में फायर सर्विस को रात भर मशक्ककत करनी पड़ी।
ये हुई घटना
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/iUB9JmYxzF8JXxedxFhh.jpg)
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में मोहन नगर स्थित हर्षा कंपाउंड साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया में दो फैक्ट्रियों में आग लगने की घटना देर रात करीब साढ़े तीन बजे हुई।फायर सर्विस को पहले सूचना मिली कि मोहन नगर स्थित हर्षा कंपाउंड में एक फैक्ट्री में आग लगने के बाद दूसरी फैक्ट्री में भी फैल गई है। फायर सर्विस की लगभग एक दर्जन गाड़ियां मौके पर रात भर मशक्कत करती रहीं, तब जाकर आग को फैलने से रोका जा सका।
परफ्यूम और तेल फेब्रिकेशन की फैक्ट्री थी
हर्षा कंपाउंड स्थित अगरबत्ती के परफ्यूम और तेल फेब्रिकेशन का काम करने वाली फैक्ट्री में पहले आग लगी थी। इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अन्य फैक्ट्रियों में आग फैलने के खतरे को देख 12 फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। आग बुझाने के लिए साहिबाबाद, वैशाली, कोतवाली लोनी, गाजियाबाद हापुड़ से 1 और नोएडा से दो फायर टेंडर को आग बुझाने के लिए बुलाया गया।
कैमिकल की आग को बुझाने में हुई दिक्कत-सीएफओ
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/93EdJpKDU34tXwvLhKEg.jpg)
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि केमिकल से फैली आग थी। लिहाजा उसे बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फॉम डालकर आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि अग्निशमन विभाग की तत्परता के कारण अन्य फैक्ट्रियों में आग फैलने से रोक ली गई, वरना भारी नुकसान हो सकता था और अन्य फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ सकती थीं।
घटना के कारणों की की जा रही है जांच
चीफ फायर ऑफिसर के मुताबिक फिलहाल प्रथम दृष्टया आग लापरवाही का नतीजा लग रही है। लेकिन जांच के बाद ही साफ होगा कि आग लगने की वजह क्या रही। सभी बिंदुओं पर जांच होगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो।
बाइट राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी शॉट्स