/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/LYzXEJFtSpKID6W93gro.jpg)
गाजियाबाद के पॉश इलाके में आवास-विकास कर्मियों और पुलिस की मिलीभगत से चल रहे कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग।
गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश आवास-विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार आवासीय योजना उन विकास योजनाओं में से एक है जहां लाखों की तादात में बिल्डर्स की योजनाएं चल रही है, जबकि कई आवास-विकास सहित अन्य सरकारी विभागों की योजनाओं पर भी काम हो रहा है। मगर, कुछ आवास-विकास के कर्मचारियों और स्थानीय पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से यहां अवैध कबाड़ के गोदाम संचालित हो रहे हैं। शनिवार को इन्हीं में से एक में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सोसायटी के पास बना था अवैध गोदाम
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/1Rm6BJfsum7FtrYXvuZL.jpg)
जिस जगह ये गोदाम था वहां से चंज कदम की दूरी पर हजारों परिवारों की प्रतीक सोसायटी है। दोपहर में जैसे ही आग लगी कबाड़ गोदाम में रखे टायर प्लास्टिक व अन्य कूड़े कचरे से उठने वाले धूएं ने फ्लेट्स में रहने वाले लोगों को खासी परेशानी में डाल दिया।
प्रदूषण और इलाके में धूल के गुबार से पहले ही इस इलाके में सांस लेना लोगों के लिए दूभर था, ऐसे में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लोगों खासकर बच्चों और बुजुर्गों को खासी दिक्कत पेश आने लगी।
सूचना पर फायर सर्विस पहुंची
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/Dr9cjhynjxTxygJMgYgj.jpg)
इलाके के लोगों ने फोन से फायर सर्विस को घटना की जानकारी दी। फायर सर्विस के जवान गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और घंटों की मश्कक्कत के बाद आग पर बामुश्किल से काबू पाया। आग कैसे लगी हालाकि ये अभी साफ नहीं हो सका है।