Advertisment

Ghaziabad Firing Update: घटना का लाइव वीडियो आया सामने, 11 गिरफ्तार

मंगलवार को एक नाली निर्माण को लेकर हुई रार में फायरिंग, लाठी-डंडे चलाने वाले 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उधर, वारदात के दौरान फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है।

author-image
Rahul Sharma
gzb firing update-1

सिटी जोन के मिर्जापुर, विजयनगर में नाली के विवाद में मारपीट-फायरिंग की घटना में गिरफ्तार आरोपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में मंगलवार को हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर निगम के नाली निर्माण के दौरान दोनों पक्षों में नाली के बहाव को लेकर नोंकझोंक से विवाद शुरू हुआ था।

ये हुई थी घटना

गाजियाबाद के विजयनगर की यह घटना थी। जहां अली जान और मोहम्मद असलम का नाली के ढलान को लेकर विवाद हो गया। असलम पक्ष का कहना था कि यहां नाली का ढलान अधिक करने से बरसात में पानी भराव होगा। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। गाली गलौज के बाद मारपीट हुई तो दोनों ने कॉल करके अन्य लोगों को भी बुला लिया। दोनों पक्ष से लगभग 20-25 लोग आमने सामने आ गये। किसी के हाथ में ईंट-पत्थर थे तो कोई लाठी लिए मारपीट कर रहा था। जिसमें तमंचे निकल आए। सरेआम भीड़ में एक व्यक्ति तमंचा लेकर आया और सरेआम बीच रास्ते में फायरिंग करने लगा। जहां अमजद को गोली लग लग गई थी। जबकि कई अन्य भी घायल हो गए थे। नूरानी मस्जिद के पास सरेआम फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई। 

घटना का Live वीडियो आया सामने

यह घटना एक दिन पहले मंगलवार की है। आज इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें दोनों तरफ से पथराव व फायरिंग की गई। पास में खड़े एक युवक ने पूरी घटना की वीडियो भी बना ली। अब पुलिस वीडियो के आधार पर बवालियों की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अब तक 11 लोगों पर कार्रवाई की है। घटना का लाइव वीडियो आने के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए।

Advertisment
Advertisment