Advertisment

Ghaziabad Fraud: गिफ्ट वाउचर से मोटे मुनाफे का ख्वाब दिखाया, मोहाली में बड़ा ऑफिस दिखाया, ठगे पोने दो करोड़

नोएडा की एक कंपनी के निदेश सहित कुछ लोगों ने एक इंफोकॉम कंपनी के मालिक को पोने दो करोड़ का चूना लगा दिया। शातिरों ने गिफ्ट वाउचर की आड़ में मोटे मुनाफे और मोहाली में अपना शानदार ऑफिस दिखाकर कारोबारी को झांसे में लेकर वारदात की।

author-image
Rahul Sharma
gzb gift fraud-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर। मूल रूप से मथुरा जिले के रहने वाले कुछ लोगों ने एक इंफोकॉम कंपनी मालिक के साथ उन्हीं की कंपनी के पूर्व कर्मियों ने गिफ्ट वाउचर के जरिये बड़ मुनाफा दिलाने के नाम पर पोने दो करोड़ की ठगी कर ली। आरोपियों में से एक नोएडा की एक कंपनी में निदेशक बताया गया है। डीसीपी से शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

ये हुए ठगी के शिकार

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा स्थित ऑलिव अपार्टमेंट निवासी दीपक सिंह ऑरिजोन इन्फोकॉम प्रा.लि के निदेशक हैं। दीपक सिंह को उन्हीं की कंपनी में पहले वेंडर रह चुके कुछ लोगों ने गिफ्ट वाउचर के व्यापार में मुनाफे का झांसा देकर निवेश के बहाने से 1.75 करोड़ रुपये ठग लिए। यहां तक कि निवेश की रकम को ब्याज समेत वापस करने का झूठा आश्वासन भी दिया। आरोपियों में से एक नोएडा स्थित कार्डबज प्रालि कंपनी का निदेशक बताया गया हैं।

कहानी पीड़ित की जुबानी

दर्ज हुए मुकदमे में दीपक सिंह ने बताया कि लक्ष्मण सिंह उसका भाई प्रेमपाल सिंह व भाई जीनस मैसी सिंह कुछ समय पहले उन्हीं की कंपनी में वेंडर की नौकरी करते थे। इसके बाद लक्ष्मण सिंह नोएडा स्थित कार्डबज कंपनी के निदेशक बन गए। अक्तूबर 2022 में आरोपी उनके पास पहुंचे। गिफ्ट वाउचर कंपनी शुरू कर बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा दिया । उनकी बातों में आकर उन्होंने 1.25 करोड़ रुपये आरोपियों की कंपनी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए।बताया कि आरोपी मूलरूप से मथुरा के बघर्रा स्थित नौझील के रहने वाले हैं। रोपी की कंपनी वर्तमान में बंद पड़ी है। पीड़ित का आरोप है कि जब रकम वापस मांगी तब जान से मारने की धमकी मिलने लगी। डीसीपी ट्रांस हिंडन से शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

मोहाली बुलाया, बड़ा ऑफिस दिखाया, फिर ठगे 50 लाख

काफी समय तक जब उन्हें निवेश और मुनाफे की रकम नहीं मिली तब उन्होंने आरोपियों से बातचीत की। तब सभी ने उन्हें पंजाब के मोहाली में बुलाया और एक बड़ी बिल्डिंग व कार्यालय दिखाया। साथ ही कुछ और रुपयों की जरूरत बताते हुए 50 लाख रुपये और ले लिए। कुछ समय बाद पता चला कि आरोपियों ने कई कंपनियों से इसी तरह धोखाधड़ी करके करोड़ों रुपये एकत्र किए हैं। उन्होंने आरोपियों से संपर्क कर तकादा किया तब आरोपियों ने धमकी दे डाली।

डीसीपी से शिकायत पर FIR

Advertisment

मुख्य आरोपी की कंपनी वर्तमान में बंद पड़ी है। पीड़ित का आरोप है कि जब रकम वापस मांगी तब जान से मारने की धमकी मिलने लगी। डीसीपी ट्रांस हिंडन से शिकायत के बाद मामले में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

ACP कहिन

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में लक्ष्मण सिंह, बाबू सिंह, प्रेमपाल सिंह, जीनस मैनी सिंह और अशोक कुमार को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment