Advertisment

Ghaziabad Home Guard: डयूटी कविनगर में, वसूली मोदीनगर में, साथी संग पकड़ा गया होमगार्ड

सिटी जोन के कविनगर थाने में तैनात एक होमगार्ड को लोगों की शिकायत पर पुलिस ने देहात जोन के मोदीनगर इलाके में साथी के साथ पकड़ा। आरोप है कि होमगार्ड और उसका साथी वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली कर रहे थे।

author-image
Rahul Sharma
GZB home guard-1

वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में पकड़ा गया गार्ड और उसका एक साथी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

हालाकि ये कोई पहला मामला नहीं जबकि होमगार्डों के अवैध वसूली करने की शिकायतें मिली हों, बल्कि इससे पहले भी पुलिसकर्मियों के साथ इनके वसूली के मामले सामने आते रहे हैं। लेकिन ताजा मामला सिटी जोन में तैनात एक होमगार्ड के अपने दो साथियों के साथ देहात जोन में जाकर वसूली करने का है। पुलिस ने होमगार्ड और उसके एक साथी को दबोच लिया है, जबकि एक अन्य फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये है गिरफ्तार होमगार्ड और उसका साथी

मुरादनगर की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाला मुकेश गिरी और मुरादनगर के शिवम विहार फेस-3 का रहने वाला कपिल त्यागी पकड़े गए हैं। जबकि इनका तीसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

ऐसे पकड़ी गई करतूत

वाहनों चालकों से चेकिंग के नाम पर सड़कों पर अवैध वसूली करने वाले होमगार्ड मुकेश गिरि और उसके साथी कपिल त्यागी को बाइक सवार दंपती ने पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपियों की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। एक आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। निवाड़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मुकेश गिरि और कपिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जनपद मेरठ स्थित लिसाड़ी गेट के निवासी बाबू खां शाम अपनी पत्नी रहीसा के साथ बाइक से गाजियाबाद आए थे। वापस मेरठ लौट वक्त जैसे ही वह मुरादनगर गंगनहर के पास पहुंचे, वहां खाकी वर्दीधारी एक व्यक्ति और लाल गमछा पहने उसके दो साथियों ने कागजात चेकिंग के लिए उनकी बाइक रुकवा ली। आरोपियों ने चेकिंग के लिए अन्य बाइकें भी रुकवा रखी थीं। बाबू खां ने वर्दीधारी को बाइक दस्तावेज दिखाए। वर्दीधारी ने बाइक का बीमा खत्म बता कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया। इसके बाद वर्दीधारी ने बाबू से मामला रफादफा करने के एक हजार रुपये मांगे।

शक हुआ, पड़ताल की, पकड़ी गई कारगुजारी

Advertisment

बाबू खां को उन पर शक हुआ तो वह बाइक लेकर मेरठ के लिए चल दिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उनके पीछे लग गए और करीब तीन किमी तक पीछा कर एसआरएम शिक्षण संस्थान के पास जबरन उनकी बाइक रुकवा ली। आरोपी वर्दी का रौब झाड़ते हुए बाबू पर थाने चलने या रकम देने का दबाव बनाने लगे। इसी बीच मौके पर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने आरोपी वर्दीधारी होमगार्ड मुकेश गिरि और उसके साथी कपिल त्यागी को पकड़ लिया। आरोपियों का एक साथी मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। भीड़ ने होमगार्ड मुकेश गिरि और कपिल की जमकर धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

एसीपी बोले-केस दर्ज, होगी कार्रवाई

एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि बाबू की तहरीर पर निवाड़ी पुलिस ने होमगार्ड मुकेश गिरि निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी और कपिल त्यागी निवासी शिमव विहार फेस-3 मुरादनगर व एक अज्ञात के खिलाफ बीएनएस के तहत धोखाधड़ी की धारा 126 (2) व 318 (4) में रिपोर्ट दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस को होमगार्ड मुकेश गिरि ने बताया कि वर्तमान में उसकी तैनाती कविनगर थाने में चल रही है।

पुलिस बेखबर, ये बात हजम नहीं हुई

आरोपी होमगार्ड मुकेश गिरि व उसके दो साथी कपिल त्यागी व एक अज्ञात दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मुरादनगर गंगनहर के समीप वाहनों को रोक कर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। आरोपियों ने चेकिंग के लिए कई अन्य वाहन भी रोके हुए थे। आरोपी जहां चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे, वहां से कुछ दूरी पर मुरादनगर गंगनहर पुलिस चौकी है। आरोपी वाहन चालकों पर पहले चौकी और बाद में थाने ले जाने का दबाव बनते थे। यह सब मुरादनगर गंगनहर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हो रहा था, मगर मुरादनगर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। ये सवाल मुरादनगर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। 

पहले शराब पी, फिर करने लगे वसूली

Advertisment

आरोपी होमगार्ड मुकेश गिरि ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह ड्यूटी कर कविनगर थाने से लौट रहा था। रास्ते में कपिल त्यागी व उसका साथी मिल गए। तीनों ने पहले शराब पी और बाद में उन्होंने रकम वसूलने के बाइक सवार दंपती को रोक लिया।

Advertisment
Advertisment