Advertisment

Ghaziabad-MMG हॉस्पिटल के आयुष विभाग में होम्योपैथिक, यूनानी और आयुर्वेदिक दवाइयां खत्म

गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल के आयुष विभाग में दवाइयां है खत्म पिछले दो वर्षों से बजट न होने के कारण दवाइयां की कमी से जूझ रहा है आयुष विभाग

author-image
Kapil Mehra
Sunil Kumar

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

हॉस्पिटल में दवाएं ख़त्म प्रशासन मौन 

गाजियाबाद। आयुष विभाग के तीन विभागों में होम्योपैथिक, यूनानी और आयुर्वेदिक में दवाइयां खत्म होने के बाद अब डॉक्टर कुत्ते काटने से घायल मरीजों के इलाज में लगे हैं।

बताया जा रहा है कि दो साल से बजट जारी नहीं होने के कारण दवाइयां अस्पताल में नहीं हैं। दवाई उपलब्ध होने पर तीनों विभागों में रोजाना ढाई सौ से तीन सौ मरीज उपचार कराने आते थे।

प्यार पर पहरा, valentine Day को लेकर हिंदू संगठन हुए सख्त

एमएमजी अस्पताल के पुराने पैथॉलाजी लैब विभाग में अलग-अलग कक्ष में आयुष विंग के तहत होम्योपैथिक, यूनानी और आयुर्वेदिक विभाग संचालित है। यह पहले मौजूदा पैथोलॉजी में संचालित थी, लेकिन पुराने पैथॉलाजी लैब का प्लास्टर गिरने से कई मशीनें खराब हो गई थीं।

अगर पी खुले में शराब तो जाओगे जेल

50 हज़ार का होता है बजट 

इसके बाद दोनों को आमने सामने कक्ष में शिफ्ट कर दिया। दो साल से किसी भी विंग के पास दवाई मौजूद नहीं है। बताया गया कि शासन से बजट ही जारी नहीं हो रहा था, इसलिए दवाई की खरीदारी नहीं हुई थी। 

Advertisment

अस्पताल में एक विंग के लिए एक वित्तीय वर्ष में 50 हजार रुपये का बजट जारी होता है। उसी से दवाइयों की खरीदारी होती है। 

जूते मारने वाले को 5 लाख का इनाम दूंगा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर

Advertisment
Advertisment