Advertisment

Ghaziabad : आयात-निर्यात कंपनी के गोदाम पर कब्जा, आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक आयात-निर्यात कंपनी के गोदाम पर अवैध कब्जे और कीमती मशीनें चुराने के आरोप में एक महिला सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

author-image
Ranjana Sharma
Manali - 2025-10-02T140807.673
गाजियाबाद, वाईबीएन डेस्‍क: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित एटीएस एडवांटेज सोसायटी के निवासी अजय कुमार गुप्ता ने एक महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ गोदाम पर अवैध कब्जे और मशीनें चुराने के आरोप में केस दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 13 अगस्त 2024 को उनकी आयात-निर्यात कंपनी के गोदाम पर कब्जा कर लिया और वहां से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की मशीनें उठा ले गए।

जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गए गोदाम में 

मामला कोर्ट के आदेश के बाद 30 सितंबर की रात को दर्ज किया गया। अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह ईजी बैंक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशक हैं, जो देशी और विदेशी खाद्य उपकरणों व मशीनों के आयात-निर्यात का कार्य करती है। कंपनी का मुख्यालय नोएडा सेक्टर-63 में स्थित है, जबकि गोदाम खोड़ा थाना क्षेत्र में आता है।अजय गुप्ता के अनुसार, 13 अगस्त को दिल्ली के जनकपुरी निवासी पवन, विकासपुरी के राजेंद्र कुमार गोयल, ग्रेटर नोएडा के विक्रम झिंगन, हाथरस के हरेंद्र सिंह और पृथ्वी सिंह, आगरा के किरावली निवासी इकबाल कुरैशी, विजयनगर निवासी समीरूद्दीन और उनकी पत्नी हुस्नबानो लाठी-डंडों के साथ गोदाम पहुंचे और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने गोदाम में रखी कीमती मशीनें उठा लीं।

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

जब अजय गुप्ता की पत्नी मौके पर पहुंचीं और विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर गोदाम पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की। पीड़ित ने इस संबंध में 14 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर मामला टाल दिया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Ghaziabad Crime News ghaziabad
Advertisment
Advertisment