Advertisment

Proud Moment- भारतीय मूल की अमेरिकी सासंद सबा हैदर का गृह जनपद गाजियाबाद में हुआ स्वागत

अमेरिका में भारत का नाम रोशन करने वाली सबा हैदर संजय नगर अपने आवास पहुंची, ये पहली बार है जब सबा चुनाव जीतकर अपने घर वापस आईं हैं, ड्यूपेज काउंटी का चुनाव जीतने के बाद उनके चेहरे पर एक खास रौनक देखने को मिली।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद: अमेरिका में भारत का नाम रोशन करने वाली सबा हैदर संजय नगर अपने आवास पहुंची, ये पहली बार है जब सबा चुनाव जीतकर अपने घर वापस आईं हैं, ड्यूपेज काउंटी का चुनाव जीतने के बाद उनके चेहरे पर एक खास रौनक देखने को मिली, पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो इंडियंस के लिए क्या कुछ करना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें - 

होली चाईल्ड से प्राप्त की थी प्राथमिक शिक्षा 

सबा हैदर ने बताया कि उन्होंने गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल से अपनी पढ़ाई की है उसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की, और फिर 2006 में वो अपने पति के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई,शुरुआती दिनों में खुद को अमेरिका में हिसाब से ढालना बहुत मुश्किल था, जीवन आसान बनाने के लिए उन्होंने योगा क्लासेज शुरू की जिससे उनके फॉलोवर्स बढ़ने लगे

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

US INDO पॉलिटिक्स में है बड़ा अंतर 

सबा ने आगे बताया कि इंडिया और अमेरिका की पॉलिटिक्स में जमीन आसमान का अंतर है वहां लाउडस्पीकर या फिर चुनावों में इस्तेमाल होने वाली ब्लैक मनी पर बहुत सख्त कानून है प्रचार के लिए उन्हें डोर टू डोर जाना पड़ता था लोगों को कन्वेंस करना पड़ता था कि वो आपको वोट क्यों करे।

यह भी पढ़ें - 

सबा बताती हैं कि वहां भारतीय लोगों की सबसे बड़ी समस्या वहां के कानून को समझने में और पेपर वर्क कंप्लीट करने में आती है चुनाव जीतने के बाद भारतीय लोगों की मदद करना उनकी प्राथमिकता है।

Advertisment

अमेरिका में टेस्ला कार जलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास और कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वोट किया है लेकिन वहां की सरकार व्यापारी चला रहे हैं इसलिए वहां के लोगों में रोष है लेकिन जिस तरह लोग कार जलाकर अपना विरोध जाता रहे है वह भी गलत है।

यह भी पढ़ें - 

Advertisment
Advertisment