Advertisment

Ghaziabad News: इंदिरापुरम के दिव्या अपार्टमेंट के 12 फ्लैटों में आग, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

गाजियाबाद में इंदिरापुरम के दिव्या अपार्टमेंट में आग लगी। 12 फ्लैटों में लगी थी आग। फायर ब्रिगेड ने 45 मिनट में काबू पाया, कोई जन‌हानि नहीं।

author-image
Dhiraj Dhillon
Fire in Indirpuram Ghaziabad

Photograph: (Ghaziabad Fire Police)

गाजियाबाद, वाईबीएन न्यूज। बुधवार रात 8:30 बजे फायर स्टेशन वैशाली को सूचना मिली कि शक्ति खंड 2, इंदिरापुरम स्थित दिव्या अपार्टमेंट (प्लॉट नंबर 188) में आग लगी है और कुछ लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही वैशाली फायर स्टेशन से तीन फायर टेंडर और ड्यूटी पर तैनात दो अतिरिक्त वाहन तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए।

12 फ्लैट्स आए आग की चपेट में

मौके पर जाकर देखा गया कि 20 फ्लैट्स में से लगभग 12 फ्लैट्स की बालकनी, जो फाइबर शीट से बनी थी, में आग तेजी से फैल रही थी। स्थिति को देखते हुए साहिबाबाद फायर स्टेशन से भी एक अतिरिक्त टेंडर मंगाया गया। कुल 6 फायर टेंडर और 5-6 होज पाइप की लाइन बिछाकर आग को काबू में किया गया। घटना के किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

ब्रीदिंग अपरेटस पहनकर धुंए में घुसी टीम

फायर सर्विस यूनिट ने ब्रीदिंग अपरेटस पहनकर धुएं में प्रवेश किया और समय रहते आग को 45 मिनट में पूरी तरह बुझा लिया। आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बालकनी के आसपास रखा कुछ सामान जल गया और आंशिक क्षति हुई। आसपास के फ्लैट्स और बिल्डिंग्स को सुरक्षित रखा गया। फायर स्टेशन वैशाली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि समय पर कार्रवाई और पर्याप्त संसाधनों के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई।
 ghaziabad news | Ghaziabad news today | Fire in Indirapuram
Fire in Indirapuram Ghaziabad news today ghaziabad news
Advertisment
Advertisment