Advertisment

Ghaziabad: गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में लगी भीषण आग, पेट्रोलियम कंपनियों के पास हादसे से दहशत

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में नामचीन पेट्रोलियम कंपनियों के पास सलेंडर से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। फायर सर्विस ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन घटना से इलाके में दहशत है।

author-image
Sunil Kumar
एडिट
फायर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद वाईबीएन संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली वजीराबाद रोड पर शनिवार तड़के करीब पांच बजे के आसपास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई है। तेज धमाके के साथ सिलेंडर रुक-रुक फट रहे हैं। आपकी सूचना पाते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके  पर पहुंची वही आसपास के निवासी डर की वजह से घरों से निकल बाहर रोड पर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में जुटी हुई है।

विधायक मदन भैया बोले-बारूद के ढेर पर लोनी

लोनी के गांव जावली निवासी खतौली विधायक मदन भैया वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल से विधायक हैं। जबकि लोनी से भी विधायक रहे हैं। मदन भैया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर टीला मोड़ स्थित भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडियन मिल कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक तीनों कंपनियों पर सुरक्षा मानकों में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की है। दो जनवरी को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि पेट्रोलियम कंपनियों की लापरवाही की वजह से घनी आबादी वाला लोनी क्षेत्र बारूद के ढेर पर बैठा है। उन्होंने सुरक्षा इंतजामों में बरती जा रही लापरवाही को दुरुस्त कराने की मांग केंद्रीय मंत्री से की है।

Advertisment

CFO कहिन

सीएफओ राहुलकुमार ने बताया की टीला मोड थाना क्षेत्र के दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं लेकिन धमाके के कारण दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा सिलेंडर धमाके की वजह से आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी जा सकती है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक में कितनी तेजी से आग लगी है और रुक-रुक के सिलेंडर फट रहे हैं आसपास के लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं आग किस कारण से लगी है अभी पता नहीं चल पाए हैं फिलहाल आग को काबू कर लिया गया है किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है

Advertisment
Advertisment