Advertisment

गाजियाबाद नगर निगम का अवैध विज्ञापन के खिलाफ बड़ा अभियान, 500 से अधिक बैनर और होर्डिंग्स हटाए

Ghaziabad : इस कार्यवाही में निगम अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों का सहयोग सराहनीय रहा। नवयुग मार्केट से लेकर साइन उपवन तक चले इस महा अभियान में चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक टिप्पर की मदद से अवैध सामग्री हटाई गई।

author-image
Deepak Sharma
गाजियाबाद नगर निगम का अवैध विज्ञापन के खिलाफ बड़ा अभियान, 500 से अधिक बैनर और होर्डिंग्स हटाए
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा अवैध विज्ञापन के विरुद्ध  कार्यवाही करने के कड़े निर्देश टीम को दिए गए, जिसके क्रम में अवैध रूप से लगे हुए विज्ञापन के होर्डिंग तथा बैनर को हटाने की कार्यवाही टीम के द्वारा की गई अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा रात्रि में ही प्रभारी विज्ञापन डॉ अनुज सिंह तथा टीम के साथ मिलकर बाजारों की सड़कों पर अभियान चलाया, मौके पर कवि नगर से राकेश गुप्ता तथा सिटी जोन से महेंद्र अहिरवार जोनल प्रभारी व टीम भी उपस्थित रही।

प्रशासन का बयान

अपर नगर आयुक्त अवनींद्र द्वारा बताया गया गाजियाबाद नगर निगम समय-समय पर अवैध विज्ञापन हटाने के लिए कार्यवाही कर रहा है निर्देश अनुसार कार्यवाही को रफ्तार दी गई जिसमें रात्रि में भी अवैध विज्ञापन हटाने की कार्यवाही कवि नगर तथा सिटी जोन अंतर्गत की गई, सिटी जोन में वृहद स्तर पर होर्डिंग,पोस्टर बैनर इत्यादि के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चार ट्रैक्टर ट्राली एवं एक टिप्पर बैनर एवं किओस्क हटाये गए हैं, अभियान नवयुग मार्केट से होली चाइल्ड चौराहा, अंबेडकर मार्ग से चौधरी मोड़ होते हुए घंटाघर की तरफ से नया बस अड्डा होते हुए साइन उपवन पर समाप्त किया गया। जिसमें लगभग 120 बैनर व 200 से अधिक कियोस्क हटाए गए। 

यह भी पढ़ें: "एक राष्ट्र-एक चुनाव" के समर्थन में विशाल पदयात्रा का आयोजन

500 अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाए

कवि नगर ज़ोन में रात्रि 9 बजे से अवैध होर्डिंग व बैनर हटाने का कार्य किया गया जिसमें 22 बड़े होर्डिंग बोर्ड, 34 छोटे बोर्ड एवं 117 कियोस्क बोर्ड हटाये गये यह अभियान कवि नगर रामलीला मैदान से आर डीसी, राज नगर, कलक्ट्र्ट रोड व हापुड़ चुंगी चौराह तक अवैध वोर्ड हटाने की कार्यवाही की गई, इस प्रकार कवि नगर तथा सिटी के अंतर्गत लगभग 500 अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाए गए, रोस्टर के क्रम में प्रतिदिन रात्रि में भी अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों का सहयोग

गाजियाबाद नगर निगम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में रफ्तार से कार्य कर रहा है जिसके क्रम में अवैध विज्ञापन के विरुद्ध भी निगम की कार्यवाही जारी है नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम की टीम द्वारा रात्रि में अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में महा अभियान चलाया गया, व्यापारी वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग निगम को मिला जो की सराहनीय है।

Advertisment
Advertisment