/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/mv7w1qSyAN5HFRSQfowo.jpg)
हादसे में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल ले जाते लोग और पुलिस। साथ ही घटना का चश्मदीद।
दबे मजदूरों को रेस्क्यू करके निकालने वाले युवक ने बताया कि सेटरिंग का नीचे का हिस्सा कमजोर था। बावजूद इसके मजदूर उसकी रिपयरिंग के काम में जुट गए। जैसे ही दवाब बढ़ा सेटरिंग भरभराकर नीचे आ गिरी। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
ये हैं घायल
विनोद(23) पुत्र नरपत मौर्य, पटपड़ागंज बरेली, यूपी
सत्येंद्र(28) पुत्र पन्नालाल पटपड़ागंज बरेली, यूपी
राहुल(22) पुत्र मुन्नालाल सैजनी बदायूं, यूपी
दिनेश(26) पुत्र महेंद्र पाल सानडी बदायूं, यूपी
रिंकू(24) पुत्र ओम शरण सैजनी बदायूं, यूपी
वीरेश(22) पुत्र मानसिंह बंदिया बरेली, यूपी
आदेश (20) पुत्र ओम शरण सैजनी बदायूं, यूपी
सूरजपाल(25) पुत्र रामशरण गोविंदपुर शाहजहांपुर, यूपी
यहां हुई है घटना
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/vvcvtgdr1KhlJUY5fFmF.jpg)
मोदीनगर तहसील के मुरादनगर कस्बे में बंबा रोड पर ये हादसा हुआ है। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सेटरिंग में दबे लोगों को बाहर निकालकर पास के अस्पताल पहुंचाया।
किसकी लापरवाही, अभी नहीं हुआ साफ
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/C52s2dtNJb8gkfktOLNL.png)
हालाकि इस मामले पर अभी किसी तरह का अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन जानकारी मिली है कि मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मामले की पड़ताल के लिए पहुंच गया है जबकि घायलों से भी घटना की बाबत पूछताछ हो रही है। पूरी कसरत के बाद ही साफ होगा कि ये हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है।
शमशान घाट हादसा भी हो चुका
गौरतलब है कि इसी इलाके में शमशान घाट पर नगर पालिका के द्वारा निजी ठेकेदार से बनवाए एक लेंटर के नीचे दबने से सामूहिक मौत की घटना भी हुई थी। टंकी का निर्माण भी पालिका करा रही है। ऐसे में एक बार फिर पालिका सवालों के घेरे में है।