Advertisment

Ghaziabad Nagar Nigam: बुधवार को तूफान, वीरवार तक काम, दिनभर जुटा रहा निगम

बुधवार को आई आफत की बारिश-आंधी ने ऐसा कोहराम मचाया कि वीरवार को दिनभर निगम के कर्मचारी और अफसर मची तबाही को दुरूस्त करने में जुटे रहे। सड़कों पर पड़े टूटे पेड़ों से लेकर स्ट्रीट लाईट्स तक को दुरूस्त करने का काम दिनभर जारी रहा।

author-image
Rahul Sharma
GZB Aafat-1 (1)

बुधवार को देर शाम आई आफत की बारिश, आंधी ने शहर में जो तबाही मचाई उससे निबटने में वीरवार को जुटे निगम कर्मी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

आंधी, ओलावृष्टि, बारिश और भयंकर तूफान ने बुधवार की देर शाम से गाजियाबाद का जनजीवन ऐसे अस्त व्यस्त किया कि देर रात से जुटा सरकारी अमला वीरवार को भी दिनभर उसे दुरूस्त करने में लगा रहा। चाहें सड़कों पर पड़े टूटे पेड़ हों या फिर स्ट्रीट लाईट्स के पोल दिनभर निगम कर्मचारी और अफसर इसी में मसरूफ रहे। नतीजतन रूटीन वर्क तक न के बराबर हुए।

देर रात से जुटे रहे निगमकर्मी

तूफान से मची तबाही को दुरूस्त करने के लिए व्यवस्थाओं को संभालने के लिए गाजियाबाद नगर निगम बुधवार रात में ही अलर्ट रहकर जुट गया था। मगर, वीरवार की सुबह से ही नगर निगम के सभी विभाग के कर्मचारी-अफसर शहर की बिगड़ी हुई व्यवस्था को बनाने में लग रहेl तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने, बिजली के खभों के गिरने, लगे हुए सिगनेज तथा विज्ञापन पट के गिरने की सूचना निगम को मिली जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा रात्रि में ही टीम को सड़कों पर उतरने के लिए कहा तथा आपदा के समय सभी विभाग संयुक्त टीम के रूप में कार्य करें निर्देश दिए गए लगातार नगर आयुक्त खुद भी देर रात तक व्यवस्थाओं की रिपोर्ट लेते रहे उसके बाद अगले दिन बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को संभालने के लिए निगम की टीम लगी रहीl

Advertisment

निगम क्षेत्र में ये मची तबाही

अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा बताया गया कि भयंकर तूफान में 100 से अधिक वृक्ष गिरे जिससे आवागमन बाधित रहा लेकिन उद्यान विभाग टीम द्वारा सड़कों पर गिरे हुए वृक्षों को रात्रि में हटाया गया आवागमन को सरल किया गया ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में भी भूमिका निभाई, माली हेड माली सुपरवाइजर उद्यान निरीक्षक उद्यान पर्यवेक्षक तथा उद्यान प्रभारी द्वारा रात्रि में तथा अगले दिन प्रातः भी शहर का भ्रमण करते हुए जायजा लिया गया गिरे हुए वृक्षों को हटाया गयाl  इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सफाई मित्रों की टीम के साथ मिलकर व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग किया लगभग 22 से अधिक जेसीबी को इस्तेमाल करते हुए आवागमन सरल बनाने तथा सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में कार्यवाही की, जलकल विभाग द्वारा ऐसे स्थान जहां जल भराव हो गया था वहां तत्काल प्रभाव से लगभग 60 पंप सेट लगाए गए जल निकासी का कार्य किया गया, प्रकाश विभाग द्वारा भयंकर तूफान में गिरे हुए इलेक्ट्रिक पोल को हटाने का कार्य रात्रि में तथा प्रातः अगले दिन भी किया लगभग शहर में 10 स्थान से इलेक्ट्रिक पोल गिरने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही की गई, निर्माण विभाग द्वारा सभी विभागों के साथ मिलकर टीम के रूप में कार्य किया।

Advertisment
Advertisment