/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/jA2h8M2n1MSMbxD6E0Qq.jpg)
पहले नवरात्र के दिन गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित सीकरी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। आज से यहां प्राचीन मेले का भी आगाज हो गया है।
आज नवरात्र का पहला दिन है। जिले की मोदीनगर तहसील के गांव सीकरी खुर्द में प्राचीन माता मंदिर पर लगने वाला प्राचीन मेला भी आज से शुरू हो गया। उधर, पहले नवरात्र के मद्देदजर सुबह से ही मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ लगने लगी।
इस बार आठ दिन के नवरात्र
आचार्य दुर्गेश शास्त्री और महंत मनीष गिरी महाराज के मुताबिक इस बार नवरात्र आठ दिन के हैं। द्वितीय और तृतीया एक ही दिन मनाई जाएंगी। पहले दिन कलश स्थापना होगी। माता रानी हाथी पर सवार होकर आएंगी और हाथी पर ही प्रस्थान करेंगी। हाथी पर आना और जाना शुभ माना जाता है। वर्षा अधिक होगी और देश में खुशहाली और सुख-समृद्धि आएगी।
प्राचीन सीकरी मेले का आगाज
सीकरी खुर्द के पौराणिक महामाया देवी मंदिर में लगने वाले वार्षिक चैत्र नवरात्र मेले का रविवार को पहले नवरात्र की शुरुआत के साथ ही आगाज हो गया। हालाकि उद्घाटन की औपचारिका दोपहर में होगी। मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद और तहसील प्रशासन कर रहा है। इस बार मेले में कई बदलाव किए गए है।
20 लाख श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद
दशकों से हर साल लगने वाले इस मेले में इस बार हर साल से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसी के चलते सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में भी इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं। प्रशासन ने मेले में बीस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना व्यक्त की है। उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता ने बताया कि मेले की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्राचीन दिल्ली गेट देवी मंदिर सहित सभी जगह भक्तों की भीड़
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/WlHSnD4NLovJidQhuz2X.jpg)
शहर में दिल्ली गेट स्थित प्राचीन देवी मंदिर, गोल मार्केट के वेष्णों मंदिर, रेलवे रोड़ स्थित माता वेष्णों मंदिर और मोहन नगर मंदिर सहित शहर के तमाम मंदिरों में सुबह से ही देवी भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने नवरात्र के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंदिरों के आस-पास अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। साथ ही चोर-जेबकतरों पर निगरानी के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। खासकर महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है।
नगर निगम ने सफाई के लिए विशेष टीम लगाईं
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/pxJntXGyCXySwsGseSwy.jpg)
नगर निगम ने मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई के लिए विशेष टीमें लगाई हैं। शनिवार से ही ये टीमें सक्रिय कर दी गई थीं। नवरात्र तक ये टीमें मंदिरों के आस-पास की साफ-सफाई के विशेष इंतजाम देखेंगी।