/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/vsOCNfZybq415LkhZ9xr.jpg)
केंद्र सरकार की ओर से देश भर में चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल से जल जैसी महत्वकांक्षी योजना है। इसके निर्माण में इस तरह की लापरवाही कहीं न कहीं सरकारी मशीनरी की अनदेखी को उजागर करती है। वो भी उस शमशान घाट में जहां पूर्व में भी एक सरकारी योजना के तहत बने लेंटर के नीचे दबकर दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है। सवाल खड़े करने वाला है।
पुलिस बोली-लिखत-पढ़त जारी
इस मामले में एसीपी सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि साइट पर कुल 14 मजदूर काम कर रहे थे। इनमें से आठ हादसे के शिकार बने। इन सभी को रेस्क्यू करके अस्पताल में भिजवाया गया। सात को मामूली चोटें आईं जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि एक मजदूर के सिर में गंभीर चोट है। जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एनडीआरएफ की टीम मौके पर
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/shl0IdtUQmsNhF6oNuxE.png)
घटना की जानकारी मिलने पर गाजियाबाद में स्थित एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची और निर्माणाधीन टंकी के मलबे को हटाकर इस बात को तस्दीक करने की कवायद शुरू की कि कहीं कोई और मजदूर तो मलबे में नहीं दबा है।
ये हैं हादसे के घायल मजदूर
विनोद पुत्र नरपत मौर्य उम्र 23 वर्ष पटपड़ागंज बरेली
सत्येंद्र पुत्र पन्नालाल उम्र 28 वर्ष पता पटपड़ागंज बरेली
राहुल पुत्र मुन्नालाल उम्र 22 वर्ष पता सैजनी बदायूं
दिनेश पुत्र महेंद्र पाल उम्र 26 वर्ष पता सानडी बदायूं
रिंकू पुत्र ओम शरण उम्र 24 वर्ष सैजनी बदायूं
वीरेश पुत्र मानसिंह उम्र 22 वर्ष बंदिया बरेली
आदेश पुत्र ओम शरण उम्र 20 वर्ष सैजनी बदायूं
सूरजपाल पुत्र रामशरण उम्र 25 वर्ष पता गोविंदपुर शाहजहांपुर