Advertisment

Ghaziabad News -160 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिंडन एयरबेस से त्रिपुरा भेजा गया, जल्द होगी बांग्लादेश डिपोर्टेशन

दिल्ली एनसीआर में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चल रहा यह अभियान न केवल सुरक्षा बलों की सतर्कता को दर्शाता है, बल्कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध प्रवास को रोकने की चुनौतियों को भी उजागर करता है

author-image
Kapil Mehra
एडिट
Indigo plane
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

दिल्ली एनसीआर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। बुधवार को एक विशेष अभियान के तहत 160 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से विशेष विमान के जरिए त्रिपुरा के लिए रवाना किया गया। त्रिपुरा से इन लोगों को भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के 'ऑपरेशन बांग्लादेशी' का हिस्सा है, जिसके तहत हाल के महीनों में सैकड़ों अवैध प्रवासियों को पकड़ा और डिपोर्ट किया गया है।

ऑपरेशन बांग्लादेशी: तीव्र कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर पिछले साल नवंबर 2024 से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्या के खिलाफ सत्यापन अभियान शुरू किया था। इस अभियान ने 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद और गति पकड़ी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद से दिल्ली पुलिस ने एक महीने में ही लगभग 470 बांग्लादेशी घुसपैठियों और 50 अन्य विदेशी नागरिकों को पकड़ा, जिन्होंने अपनी वीजा अवधि से अधिक समय तक भारत में रहना जारी रखा था।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

इनमें से 160 लोगों को हिंडन एयरबेस से त्रिपुरा के लिए विशेष विमान के जरिए भेजा गया। त्रिपुरा से इन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से बांग्लादेश सीमा पर सौंपा जाएगा। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम गृह मंत्रालय, बीएसएफ और त्रिपुरा के स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि डिपोर्टेशन प्रक्रिया को सुचारु और तेजी से पूरा किया जा सके।"

हिंडन एयरबेस की भूमिका

Advertisment

हिंडन एयरबेस, गाजियाबाद को इस डिपोर्टेशन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाया गया है। पिछले एक महीने में 3-4 विशेष उड़ानों के जरिए लगभग 470 अवैध प्रवासियों को हिंडन से अगरतला (त्रिपुरा) भेजा जा चुका है। वहां से सड़क मार्ग के जरिए इन लोगों को बांग्लादेश सीमा पर ले जाया जाता है। 25 मई, 2025 को भी भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से 160 अवैध प्रवासियों, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे, को हिंडन से अगरतला भेजा गया था।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

क्यों तेज हुआ अभियान?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को बांग्लादेश और म्यांमार से आए अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। खुफिया जानकारी के आधार पर यह आशंका जताई गई है कि अवैध प्रवासी आपराधिक गतिविधियों या कट्टरपंथी प्रभाव में शामिल हो सकते हैं, जिसके चलते राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को अवैध प्रवासियों को सुगमता प्रदान करने वाले नेटवर्क के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है।

डिपोर्टेशन की प्रक्रिया

Advertisment

पकड़े गए अवैध प्रवासियों को पहले दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जाता है और फिर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) को सौंप दिया जाता है। इसके बाद उन्हें विशेष उड़ानों या बसों के जरिए त्रिपुरा या पश्चिम बंगाल भेजा जाता है, जहां से बीएसएफ उन्हें बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स (बीजीबी) के हवाले करती है। इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए विशेष चार्टर्ड उड़ानें और सीमा पर समन्वय तंत्र स्थापित किए गए हैं।

ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | zila ghaziabad 

ghaziabad BJP Ghaziabad BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad administration Ghaziabad Crime News Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Ghaziabad Field reporting ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today ghaziabad police Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Viral News zila ghaziabad
Advertisment
Advertisment