Advertisment

Ghaziabad News - GMA का 35वा वार्षिक सम्मेलन नोएडा में संपन्न हुआ

सम्मेलन का समापन जीएमए की वार्षिक स्मारिका के विमोचन के साथ हुआ, जो संस्था की उपलब्धियों और भविष्य की दिशा को रेखांकित करती है। यह आयोजन भारत के सतत और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

जीएमए का 35वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन: “भविष्य को सशक्त बनाना भारत की दिशा”

गाजियाबाद: जीएमए (गाजियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन) ने अपने 35वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन को “भविष्य को सशक्त बनाना  भारत की दिशा” विषय के साथ सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस सम्मेलन में देश के प्रख्यात चिंतकों, उद्योग विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने भारत की विकास यात्रा और भविष्य की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया।

अध्यक्ष ने किया उद्घाटन 

सम्मेलन का उद्घाटन जीएमए के अध्यक्ष श्री एस.के. तिवारी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. टी.आर. पांडे ने स्वागत भाषण के साथ किया। श्री तिवारी ने नवाचार, नैतिक मूल्यों, सतत अध्ययन और अनुसंधान को आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने श्री राहुल अग्रवाल की प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता की सराहना करते हुए उन्हें जीएमए की मजबूती का आधार बताया।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

मुख्य अतिथि श्री रवि वेंकटेशन, ग्लोबल एनर्जी एलायंस के चेयरमैन और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पूर्व चेयरमैन, तथा विशिष्ट अतिथि श्री रिचर्ड रेकी, वाइस चेयर, ग्रांट थॉर्नटन इंडिया, ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। श्री रेकी ने अपने उद्घाटन भाषण में स्वतंत्रता के बाद भारत की आर्थिक प्रगति, कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तीव्र विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।

सम्मेलन में मैन्युफैक्चरिंग, सेवा क्षेत्र और शैक्षणिक जगत पर केंद्रित तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जो नवाचार और सहयोग का मंच बने। समापन सत्र में प्रो. (डॉ.) उमा सिंह, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनिटोबा, ने उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रतिभा तैयार करने में शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर बल दिया।

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें नेतृत्व और सामुदायिक विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।

Advertisment

Ghaziabad administration | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News

Ghaziabad administration Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Ghaziabad Field reporting ghaziabad latest news ghaziabad news Ghaziabad news today Ghaziabad protest Ghaziabad Reporting Ghaziabad Viral News
Advertisment
Advertisment