Advertisment

Ghaziabad News - दिल्ली से मुरादनगर नहर पर नहाने आया था युवक गहरे पानी में जाकर डूबा तलाश जारी

फिलहाल, दोनों युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले में पूरी तरह सक्रिय है और जल्द से जल्द दोनों युवकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

मुरादनगर: गंगनहर में नहाने गए युवक के तेज बहाव में बहने की घटना, गोताखोरों की तलाश जारी

मुरादनगर  गंगनहर में नहाने के दौरान एक और दुखद घटना सामने आई है। दिल्ली के हर्ष विहार कॉलोनी निवासी जतिन (27 वर्ष), पुत्र वीरपाल सिंह, रविवार शाम अपने दोस्तों राहुल और विवेक के साथ मुरादनगर स्थित गंगनहर में नहाने आए थे। नहाते समय जतिन गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव के कारण डूबने लगे। अपने को डूबता देख जतिन ने शोर मचाया, जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वे असफल रहे और जतिन पानी में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की टीम के साथ मिलकर जतिन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस और गोताखोर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन अभी तक जतिन का कोई पता नहीं चल सका है।

Advertisment

पिछली घटना का भी नहीं चला पता

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 23 मई को गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी बासु (पुत्र मनवीर) भी गंगनहर में नहाते समय डूब गए थे। उनकी तलाश के लिए भी पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उनका भी कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस की सलाह: सतर्कता बरतें

Advertisment

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गंगनहर जैसे तेज बहाव वाले स्थानों पर नहाते समय विशेष सावधानी बरतें। गहरे पानी और तेज बहाव के खतरे को देखते हुए ऐसी जगहों पर जाने से पहले सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है।

Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News

ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment