गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
कौशांबी की मीडिया मजेस्टिक टावर में लिफ्ट में फंसा बच्चा, शरारत ने बढ़ाई मुश्किल, मेंटेनेंस टीम ने सुरक्षित निकाला
गाजियाबाद कौशांबी थाना क्षेत्र की मीडिया मजेस्टिक टावर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक बच्चा सोसायटी की लिफ्ट में फंस गया। यह घटना बच्चे की शरारत का नतीजा थी, जिसके कारण लिफ्ट अचानक रुक गई। हालांकि, सोसायटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की तत्परता के कारण बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में न तो लिफ्ट में कोई खराबी थी और न ही मेंटेनेंस में कोई लापरवाही, बल्कि बच्चे की शरारत ने स्थिति को जटिल बनाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/30SQr76bSteDebkjPLOo.jpg)
क्या हुआ था घटनाक्रम?
घटना का विवरण सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है। फुटेज के अनुसार, बच्चा चौथी मंजिल पर लिफ्ट में घुसा और ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए बटन दबाया। लिफ्ट के चलते ही बच्चे ने शरारत में लिफ्ट का दरवाजा अंदर से जबरन खोलने की कोशिश की। इस वजह से लिफ्ट तुरंत रुक गई। बच्चे ने इसके बाद दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन लिफ्ट उसी स्थान पर फंसकर रुक गई। अचानक रुकी लिफ्ट में बच्चा घबरा गया और रोने लगा। उसने मदद के लिए गुहार लगाई और लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे की ओर देखकर सहायता मांगने लगा।
मेंटेनेंस टीम की त्वरित कार्रवाई
लिफ्ट में लगे सीसीटीवी को मॉनिटर कर रहे मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बच्चे को फंसा देख तुरंत हरकत में आए। उन्होंने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और लिफ्ट को दोबारा चालू कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई से बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/Zd1fewx5uyhpS8Phi2og.jpg)
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष का बयान
मीडिया मजेस्टिक टावर के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) अध्यक्ष बीके गोयल ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से बच्चे की शरारत के कारण हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी या मेंटेनेंस में कोई कमी नहीं थी। गोयल ने कहा, बच्चे ने शरारत में लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिसके कारण लिफ्ट रुक गई। हमारी मेंटेनेंस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया। सोसायटी में लिफ्ट की नियमित जांच और मेंटेनेंस होता है, इसलिए ऐसी घटनाओं का कोई तकनीकी कारण नहीं था।
सीसीटीवी ने निभाई अहम भूमिका
इस घटना में लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चे ने जब मदद के लिए कैमरे की ओर देखकर गुहार लगाई, तो मेंटेनेंस टीम को तुरंत स्थिति का पता चल गया। यह घटना सीसीटीवी की उपयोगिता को भी दर्शाती है, जो न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई में भी मदद करती है।
ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad administration | ghaziabad latest news | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad news | Ghaziabad news today
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/VifJzTZaOxuCfBmqJ0Ol.jpg)