Advertisment

Ghaziabad News -बच्चों की शरारत ने किया खुद को लिफ्ट में बंद ,सही समय पर रेस्क्यू कर बच्चों को निकाल बाहर

मीडिया मजेस्टिक टावर की इस घटना ने एक बार फिर हाई-राइज सोसायटियों में लिफ्ट सुरक्षा और बच्चों की शरारतों पर नजर रखने की जरूरत को उजागर किया है। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित हादसे को टाल दिया,

author-image
Kapil Mehra
Chintels Paradiso society

Chintels Paradiso society Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

कौशांबी की मीडिया मजेस्टिक टावर में लिफ्ट में फंसा बच्चा, शरारत ने बढ़ाई मुश्किल, मेंटेनेंस टीम ने सुरक्षित निकाला

गाजियाबाद कौशांबी थाना क्षेत्र की मीडिया मजेस्टिक टावर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक बच्चा सोसायटी की लिफ्ट में फंस गया। यह घटना बच्चे की शरारत का नतीजा थी, जिसके कारण लिफ्ट अचानक रुक गई। हालांकि, सोसायटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की तत्परता के कारण बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में न तो लिफ्ट में कोई खराबी थी और न ही मेंटेनेंस में कोई लापरवाही, बल्कि बच्चे की शरारत ने स्थिति को जटिल बनाया।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

क्या हुआ था घटनाक्रम?

घटना का विवरण सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज से सामने आया है। फुटेज के अनुसार, बच्चा चौथी मंजिल पर लिफ्ट में घुसा और ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए बटन दबाया। लिफ्ट के चलते ही बच्चे ने शरारत में लिफ्ट का दरवाजा अंदर से जबरन खोलने की कोशिश की। इस वजह से लिफ्ट तुरंत रुक गई। बच्चे ने इसके बाद दरवाजा बंद करने की कोशिश की, लेकिन लिफ्ट उसी स्थान पर फंसकर रुक गई। अचानक रुकी लिफ्ट में बच्चा घबरा गया और रोने लगा। उसने मदद के लिए गुहार लगाई और लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे की ओर देखकर सहायता मांगने लगा।

मेंटेनेंस टीम की त्वरित कार्रवाई

Advertisment

लिफ्ट में लगे सीसीटीवी को मॉनिटर कर रहे मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बच्चे को फंसा देख तुरंत हरकत में आए। उन्होंने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और लिफ्ट को दोबारा चालू कर दिया। इस त्वरित कार्रवाई से बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष का बयान

Advertisment

मीडिया मजेस्टिक टावर के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) अध्यक्ष बीके गोयल ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से बच्चे की शरारत के कारण हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी या मेंटेनेंस में कोई कमी नहीं थी। गोयल ने कहा, बच्चे ने शरारत में लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिसके कारण लिफ्ट रुक गई। हमारी मेंटेनेंस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया। सोसायटी में लिफ्ट की नियमित जांच और मेंटेनेंस होता है, इसलिए ऐसी घटनाओं का कोई तकनीकी कारण नहीं था।

सीसीटीवी ने निभाई अहम भूमिका

इस घटना में लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चे ने जब मदद के लिए कैमरे की ओर देखकर गुहार लगाई, तो मेंटेनेंस टीम को तुरंत स्थिति का पता चल गया। यह घटना सीसीटीवी की उपयोगिता को भी दर्शाती है, जो न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई में भी मदद करती है।

ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | Ghaziabad administration | ghaziabad latest news | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad news | Ghaziabad news today 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

ghaziabad BJP Ghaziabad BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad Crime News Ghaziabad District Hospital Ghaziabad administration ghaziabad latest news ghaziabad dm Ghaziabad Field reporting ghaziabad news Ghaziabad news today
Advertisment
Advertisment