Advertisment

Ghaziabad News - अव्यवस्थित स्पीड ब्रेकर बने आम नागरिकों के लिए खतरा, कर्नल टीपी त्यागी ने उठाई पुनर्निर्माण की मांग

गाजियाबाद में अव्यवस्थित स्पीड ब्रेकरों और खराब एक्सपेंशन जॉइंट्स की समस्या ने आम नागरिकों के लिए गंभीर चुनौतियां खड़ी की हैं।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गाजियाबाद शहर में अव्यवस्थित और अनियंत्रित रूप से बने स्पीड ब्रेकर आम नागरिकों के लिए गंभीर समस्या बन गए हैं। इस मुद्दे को लेकर आरडब्ल्यूए फेडरेशन और फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता राम राजा से मुलाकात की। इस दौरान कर्नल त्यागी ने स्पीड ब्रेकरों के पुनर्निर्माण और ओवरहेड पुलों के एक्सपेंशन जॉइंट्स के रखरखाव की मांग उठाई।

"कमर तोड़ू स्पीड ब्रेकर" का मुद्दा

प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता के समक्ष गाजियाबाद शहर में अव्यवस्थित स्पीड ब्रेकरों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। कर्नल त्यागी ने कहा, ये स्पीड ब्रेकर न केवल नियम-विरुद्ध हैं, बल्कि इनकी मार्किंग और संकेतों की कमी इन्हें और भी खतरनाक बनाती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें ‘कमर तोड़ू स्पीड ब्रेकर’ करार देते हुए सुधार के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि इन अव्यवस्थित स्पीड ब्रेकरों का गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, और स्लिप डिस्क जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। कई मामलों में इन ब्रेकरों के कारण वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। कर्नल त्यागी ने मांग की कि पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण से जुड़ी अन्य संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करे और मानसून से पहले इन खतरनाक स्पीड ब्रेकरों को हटाकर नियमानुसार संकेतों व सुरक्षा उपायों के साथ इनका पुनर्निर्माण करे।

एक्सपेंशन जॉइंट्स के रखरखाव की मांग

प्रतिनिधिमंडल में शामिल हर्मित सिंह बित्ता, गौरव बंसल, और अंजु शर्मा ने शहर के ओवरहेड पुलों पर एक्सपेंशन जॉइंट्स की खराब स्थिति पर भी चिंता जताई। इन जॉइंट्स की खराबी के कारण वाहन चालकों को असुविधा हो रही है और कई बार दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने मांग की कि इन जॉइंट्स का तत्काल रखरखाव किया जाए। साथ ही, सड़कों और पुलों पर स्पीड ब्रेकरों और एक्सपेंशन जॉइंट्स से संबंधित जानकारी को सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए उपलब्ध कराया जाए, ताकि नागरिकों को इनके रखरखाव और स्थिति की जानकारी आसानी से मिल सके।

Advertisment

ghaziabad | BJP Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | zila ghaziabad

ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment