Advertisment

Ghaziabad news: भारत सिटी सोसायटी में मिला विस्फोटक, एसीपी टीला मोड़ की टीम ने 2 को हिरासत में लिया

गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना पुलिस के होश उस समय उड़ गये जब उसे यह सूचना मिली कि भारत सिटी सोसाइटी के पार्किंग स्थल में विस्फोटक सामग्री की भारी खेप रखी हुई है। एसीपी टीला मोड की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

author-image
Neeraj Gupta
विस्फोटक
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन, बाईबीएन संवाददाता। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना पुलिस के होश उस समय उड़ गये जब उसे यह सूचना मिली कि भारत सिटी सोसाइटी के पार्किंग स्थल में विस्फोटक सामग्री की भारी खेप रखी हुई है। एसीपी टीला मोड की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

Gadchiroli: माओवादी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस ने पकड़ा विस्फोटक और बंदूकों का जखीरा

इस सूचना के मिलते ही जहां एसओ करतार सिंह रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गये वहीं एसीपी टीला मोड़ सलोनी अग्रवाल ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एसओ की टीम ने विस्फोटक सामग्री की भारी खेप बरामद करके दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करनी शुरू कर दी, यह कहना है एसीपी टीला मोड़ सलोनी अग्रवाल का। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि वह विस्फोटक सामग्री आतिशबाजी के पटाखे बनाने के लिये लाई गई होगी।

अनेक बैग व रैपर्स की भी खेप बरामद हुई: एसीपी सलोनी अग्रवाल 

एसीपी ने बताया कि मौके से विस्फोटक सामग्री के अलावा अनेक बैग व रैपर्स की भी खेप बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस पकड़ में आये दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही विस्फोटक सामग्री क्यों लाई गई थी, इसका पता चलेगा।

ghaziabad police Ghaziabad news today ghaziabad news ghaziabad latest news Ghaziabad Crime News
Advertisment
Advertisment