/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/ghaziabad-news-2025-10-06-10-23-26.jpg)
लिफ्ट में साथियों के साथ फंसे गुलशन पांडे Photograph: (YBN)
गाजियाबाद, वाईबीएन न्यूज। आरडीसी स्थित दुबई मॉल में मशहूर टीवी एक्टर लिफ्ट में फंसे गए। वहां वो एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। अचानक लिफ्ट बंद हो जाने से गुलशन पांडे अपने सहयोगी के साथ अंदर फंसे रहे। बाद में उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह है पूरा मामला
एक कार्यक्रम में शामिल होने Ghaziabad के दुबई मॉल आए मशहूर एक्टर गुलशन पांडे लिफ्ट में फंस गए। 35 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। आरडीसी के दुबई मॉल में एक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब गुलशन कुमार लिफ्ट में अपने साथियों के साथ नीचे उतर रहे थे तभी अचानक लिफ्ट एक झटके के बाद बंद हो गई। जिसकी सूचना मेंटेनेंस विभाग और अग्निशमन विभाग को दी गई मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने लिफ्ट में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल।
वायरल हुई वीडियो
GhaIabad News लिफ्ट में फंसने के दौरान टीवी एक्टर गुलशन पांडे ने एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में गुलशन पांडे कहते नजर आ रहे हैं कि "अपने जीवन में मजे तो काफी लिए, लेकिन यह एक अलग तरह का मजा है, और यहां बीजेपी व कांग्रेस वाले सभी एक साथ फंसे हुए हैं। बस यहां आम आदमी पार्टी की कमी है" इसके बाद लिफ्ट में मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं। मुश्किल घड़ी में किसी प्रकार अपने आसपास के वातावरण को सहज बनाया जा सकता है यह उदाहरण गुलशन पांडे ने प्रस्तुत किया। अब गुलशन पांडे के द्वारा लिफ्ट में बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दुबई मॉल में पहला मामला
गाजियाबाद से अक्सर लिफ्ट खराब होने की खबरें सामने आती रहती हैं। लोग अक्सर लिफ्ट का प्रयोग करते हैं और समय पर मेंटेनेंस ना होने के कारण लिफ्ट में फंस जाते हैं। हालांकि, दुबई मॉल का यह पहला मामला है जब लिफ्ट अचानक से बद हो गई और उसमें कई लोग फंस गए।