Advertisment

Ghaziabad news: GH7 सोसायटी के एओए के अध्यक्ष को भू गर्भ विभाग ने जुर्माने व कार्यवाही का नोटिस दिया

स्थित क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसायटी के एओए के अध्यक्ष को भू गर्भ विभाग गाजियाबाद ने अवैध/अनाधिकृत रूप से बिना आवश्यक अनुमति लिए सोसायटी में बोरिंग करवाने व भू गर्भ जल के दोहन के संबंध में जुर्माने व कार्यवाही का नोटिस भेजा है।

author-image
Neeraj Gupta
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसायटी के एओए के अध्यक्ष को भू गर्भ विभाग गाजियाबाद ने अवैध/अनाधिकृत रूप से बिना आवश्यक अनुमति लिए सोसायटी में बोरिंग करवाने व भू गर्भ जल के दोहन के संबंध में जुर्माने व कार्यवाही का नोटिस भेजा है।

Society: गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में सट्टे का प्रचार कराने से रेजिडेंट में गुस्सा, लोगों ने जताई आपत्ति

इस नोटिस के बाद, AOA पदाधिकारियों ने आनन फानन में बोरिंग का काम आधे अधूरे में ही रुकवा दिया है, साथ ही बोरिंग का काम करने वाली एजेंसी ने भी अपना सामान और बोरिंग के लिए डाला हुआ पाइप जिला भूगर्भ जल प्रबंधन की कार्यवाही के डर व जप्ती से बचने के लिए वापस निकाल लिया है।

Forest Spa Society की 18वीं मंजिल पर आग लगने से लोगों में फैली दहशत | YOUNG Bharat News

Advertisment

निर्वाचन अधिकारी नामित कर जल्द AOA चुनाव के आदेश

आपको बता दें कि GH7 सोसायटी में कुछ माह पहले ही AOA को उसका कार्यकाल पूरा होने व समय से चुनाव ना करवाए जाने के कारण डिप्टी रजिस्ट्रार गाजियाबाद द्वारा कालातीत घोषित कर जिला कुष्ठ अधिकारी गाजियाबाद को निर्वाचन अधिकारी नामित कर जल्द से जल्द AOA चुनाव करवाने के आदेश जारी किए थे।

ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration
Advertisment
Advertisment