Advertisment

Ghaziabad News - वाहनों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट, रद्द होंगे लाइसेंस

अभी तक गाजियाबाद पुलिस अपराधियों की हिस्ट्री खोलती थी लेकिन अब परिवहन विभाग वाहनों की हिस्ट्रीशीट खोलेगा यदि तीन से अधिक चालान हुए तो वहां का पंजीकरण व स्वामी का लाइसेंस तक होगा निरस्त

author-image
Kapil Mehra
RTO GHAZIABAD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

वाहनों की भी खुलेगी हिस्ट्रीशीट: गाजियाबाद में यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती

गाजियाबाद अपराधियों की तरह अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की भी हिस्ट्रीशीट तैयार की जाएगी। गाजियाबाद पुलिस और यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह नया कदम उठाया है।

हिस्ट्रीशीट तैयार की जाएगी

Advertisment

परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं के ग्राफ को नियंत्रित करने के लिए शासन के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत उन वाहनों की हिस्ट्रीशीट तैयार की जाएगी, जिनके खिलाफ तीन या उससे अधिक चालान दर्ज हैं और जिनका शुल्क अभी तक जमा नहीं किया गया है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

लाइसेंस होगा रद्द 

Advertisment

ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के साथ-साथ वाहन स्वामी का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शामिल है। यातायात विभाग ने इसके लिए उन वाहनों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है, जिनके तीन या अधिक चालान बकाया हैं और जिनका भुगतान नहीं किया गया है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

यह अभियान न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी मजबूत करेगा। गाजियाबाद पुलिस और परिवहन विभाग का यह कदम यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Advertisment

Ghaziabad news today | ghaziabad news | ghaziabad latest news | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad dm | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad administration | ghaziabad police | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News 

ghaziabad police ghaziabad latest news ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment