Advertisment

Ghaziabad News: आवास विकास ने सेक्टर 17 में "भवन संख्या 17C/301"अवैध निर्माण ध्वस्त कराया

अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आवास विकास परिषद ने सख्त रूख अपनाया हुआ है। भारी विरोध के बावजूद आज टीम सेक्टर 17 में निर्माण खण्ड-1 द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।

author-image
Neeraj Gupta
GZB avas vikas-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आवास विकास परिषद ने सख्त रूख अपनाया हुआ है। भारी विरोध के बावजूद आज टीम सेक्टर 17 में निर्माण खण्ड-1 द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। 

वसुंधरा योजना गजियाबाद , सेक्टर 17 में स्थित तीन मंजिला भवनों में भूतल पर रहने वाले भवन संख्या 17C/301 के आवंटी ने भूतल पर अपने फ्लैट के सामने, विगत होली की छुट्टियों में, सार्वजनिक स्थान को अवैध निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास किया। उक्त का संज्ञान / शिकायत प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुये, सीमित संसाधनों तथा स्थानीय निवासियो के भारी विरोध के बावजूद मंगलवार आज टीम निर्माण खण्ड -1 द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। 

आवास आयुक्त डा० बलकार सिंह की अवैध निर्माणों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को वर्तमान टीम गाजियाबाद तत्परता से लागू करने में दृढ़ संकल्पित है। विगत 8 माह में 112 ध्वस्तिकरण, 33 सीलिंग की कार्यवाही, 32 विद्युत कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की है। उक्त के अतिरिक्त लगभग 14.5 हेक्टेएर भूमि जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1800 करोड़ रुपए है। इस संपत्ति को अवैध कब्जे / झुग्गी झोपड़ी इत्यादि से खाली कराया है। सुप्रीडेंट इंजीनियर अजय कुमार मित्तल का कहना है कि अभियान जारी है और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

Advertisment

हर सेक्टर में हो रहे अब भी अवैध निर्माण

वसुंधरा में सेक्टर कोई हो या फिर कोई भी सोसायटी सब तरफ अवैध निर्माण। किसी ने रैंप तो किसी ने छज्जा और किसी ने 3 की जगह 4 मंजिल या फिर ग्राउंड फ्लोर पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही दुकानें बनवा लीं। सब पर मौन स्वीकृति आवास विकास परिषद के अफसरों की। 

ये भी है अवैध निर्माण का एग्जाम्पल 

Advertisment

अब आप एक छोटा सा उदाहरण देख लिजिए। परिषद ने वर्ष 2018 में 13 सितंबर को वसुंधरा सेक्टर 3 में प्लॉट नंबर 569 का मानचित्र स्वीकृत किया। यह स्वीकृति 400.30 वर्ग मीटर निर्माण क्षेत्रफल के लिए 161 मीटर के प्लॉट पर दी गई थी। बिल्डर नाम जोगेंद्र यादव हैं, जबकि ऑनर नाम कश कुमार बंसल दर्शाए गए हैं। स्वीकृति मिली अपर ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर की। पार्किंग व टैरेस आदि अलग से।

प्लॉट 569 पर थर्ड फ्लोर और uppar ग्राउंड फ्लोर पर दो शॉप बना किया खेल

बिल्डर ने मानचित्र के विपरीत थर्ड फ्लोर बनाकर कंप्लीट कर दिया। इसके अलावा अपर ग्राउंड फ्लोर पर फ्रंट पर दो शॉप भी बना डालीं। कोई आसपास का व्यक्ति ज्यादा हो हल्ला ने मचाए इसीलिए फिलहाल दोनों शॉप के बाहर ग्रीन पर्दा डालकर कवर कर दिया गया है। अब भी बहुत सारे अवैध निर्माण आवास विकास के छत्र छाया में फल फूल रहे हैं। 

Advertisment
Advertisment