Advertisment

Ghaziabad News -विधायक नंदकिशोर गुर्जर का मीट की दुकान पर छापा, बोले- ‘भागे तो गोली मार देना’

नंदकिशोर गुर्जर की इस कार्रवाई ने एक बार फिर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में तनाव को बढ़ा दिया है। उनकी धमकी भरी भाषा और व्यक्तिगत रूप से छापेमारी जैसे कदम एक जनप्रतिनिधि की भूमिका पर सवाल उठाते हैं। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है,

author-image
Kapil Mehra
Nandkishor Gurjar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर अपने विवादास्पद कार्यों से सुर्खियां बटोरी हैं। बुधवार को उन्होंने टीला मोड़ थाना क्षेत्र के फरुखनगर पुलिस चौकी के पास हिंडन एयरपोर्ट के निकट एक मीट की दुकान पर छापा मारा और दुकान मालिक को खुद पैदल चलकर पुलिस चौकी ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक की कथित धमकी भरी बातें और कार्रवाई स्पष्ट दिख रही है।

क्या है पूरा मामला?

घटना गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के फरुखनगर पुलिस चौकी क्षेत्र की है। वायरल वीडियो में नंदकिशोर गुर्जर एक मीट की दुकान पर पहुंचते हैं और दुकान मालिक को बुलाते हैं। वीडियो में विधायक अपने समर्थकों को मालिक को पकड़ने से रोकते हुए कहते हैं, अगर ये भागे तो गोली मार देना। इसके बाद वह खुद पैदल चलकर दुकान मालिक को फरुखनगर पुलिस चौकी तक ले जाते हैं। चौकी पर पहुंचकर विधायक ने चौकी इंचार्ज की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और पुलिसकर्मियों से सवाल किया कि हिंडन एयरपोर्ट और मेन रोड पर स्थित मंदिर के पास मीट की दुकान कैसे चल रही है।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

वायरल वीडियो में विधायक का आक्रामक रवैया और उनकी धमकी भरी बातें चर्चा का विषय बन गई हैं। वीडियो में वह दुकान मालिक को पुलिस चौकी तक ले जाते हुए नजर आ रहे हैं और पुलिसकर्मियों से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। विधायक का यह कहना कि “भागे तो गोली मार देना” और मंदिर व एयरपोर्ट के पास मीट की दुकान को अवैध बताना सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया है। कुछ लोग इसे विधायक की सख्ती और धार्मिक भावनाओं की रक्षा के रूप में देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की धमकी और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश मान रहे हैं।

Advertisment

विधायक का पहले भी रहा है विवादों से नाता

नंदकिशोर गुर्जर का यह कोई पहला विवादास्पद कदम नहीं है। वह पहले भी कई बार मीट की दुकानों पर छापेमारी और उन्हें बंद कराने की कार्रवाई कर चुके हैं। अक्टूबर 2020 में नवरात्रि के दौरान उन्होंने लोनी में मीट की दुकानों को बंद करवाया था और इसे धार्मिक भावनाओं की रक्षा से जोड़ा था। उस समय भी उनकी कार्रवाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दुकान मालिकों को धमकाते हुए नजर आए थे।

2021 में भी गुर्जर ने एक पोल्ट्री दुकान मालिक को धमकी दी थी कि “लोनी में मुर्गा नहीं बिकेगा, दिल्ली जाओ, वरना जमानत भी नहीं होगी।” इसके अलावा, वह अपने सांप्रदायिक बयानों और चुनावी प्रचार के दौरान विवादित नारों जैसे “न अली, न बाहुबली, लोनी में सिर्फ बजरंग बली” के लिए भी चर्चा में रहे हैं, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।

Advertisment

सामाजिक और प्रशासनिक प्रतिक्रिया

विधायक की इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। लोनी में मीट की दुकानों को बंद करने की उनकी मांग को कुछ लोग धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हैं, जबकि अन्य इसे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लक्षित कार्रवाई मानते हैं।लोनी के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम ने पहले भी बताया था कि हिंडन एयर फोर्स बेस के 11 किलोमीटर के दायरे में स्लॉटरहाउस की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह विमानों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। हालांकि, विधायक की ओर से व्यक्तिगत रूप से छापेमारी और धमकी भरे बयान कानूनी और सामाजिक रूप से विवादास्पद हैं।

BJP MP protest Ghaziabad | BJP Ghaziabad | ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | zila ghaziabad 

ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment