Advertisment

Ghaziabad News - मेरा फुटपाथ मेरा अधिकार ,जीडीए के सामने भी पटरी वालों का कब्जा

गाजियाबाद में बढ़ता ट्रैफिक जाम और फुटपाथों पर अतिक्रमण शहर के नागरिकों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। खास तौर पर जीडीए कार्यालय के सामने फुटपाथों पर पटरी वालों का कब्जा प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करता है।

author-image
Kapil Mehra
फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक और आवासीय शहर गाजियाबाद इन दिनों बढ़ते ट्रैफिक जाम और फुटपाथों पर अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। शहर की सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या और अनियोजित यातायात व्यवस्था ने जहां वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं पैदल चलने वाले नागरिकों के लिए फुटपाथों पर दुकानदारों और पटरी वालों का अतिक्रमण एक नई चुनौती बन गया है। खास तौर पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के कार्यालय के सामने बने फुटपाथों पर पटरी वालों और अस्थायी दुकानदारों का कब्जा आम नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

फुटपाथों पर अतिक्रमण की समस्या

Advertisment

गाजियाबाद के प्रमुख क्षेत्रों जैसे राजनगर, इंदिरापुरम, वैशाली, कविनगर, और हापुड़ रोड पर बने फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए थे, लेकिन अब इन पर दुकानदारों, ठेले वालों, और पटरी दुकानों का अवैध कब्जा हो गया है। सब्जी, फल, चाट-पकौड़े, और कपड़ों की रेहड़ियां फुटपाथों को घेरे हुए हैं, जिसके कारण पैदल यात्रियों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। यह स्थिति खासकर बुजुर्गों, बच्चों, और महिलाओं के लिए खतरनाक साबित हो रही है।

जीडीए कार्यालय के सामने, जो शहर का एक प्रमुख प्रशासनिक केंद्र है, वहां भी फुटपाथों पर पटरी वालों का कब्जा देखा जा सकता है। चाय की दुकानें, खाने-पीने के ठेले, और अस्थायी दुकानें फुटपाथ को पूरी तरह से अवरुद्ध कर रही हैं। स्थानीय निवासी रमेश शर्मा ने बताया, जीडीए कार्यालय के सामने ही फुटपाथ पर रेहड़ियां और दुकानें लगी हैं। पैदल चलने की जगह नहीं बची है। हमें सड़क पर चलना पड़ता है, जहां ट्रैफिक के कारण खतरा बना रहता है।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

बढ़ता ट्रैफिक जाम और पैदल यात्रियों की मुश्किलें

गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या ने भी आम नागरिकों का सड़क पर चलना दूभर कर दिया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, मेरठ रोड, और जीटी रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर सुबह और शाम के समय भारी जाम लगता है। फुटपाथों पर अतिक्रमण के कारण पैदल यात्री सड़कों पर चलने को मजबूर हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। एक स्थानीय निवासी अनीता गुप्ता ने कहा, फुटपाथ पर ठेले और दुकानें होने के कारण हमें सड़क पर चलना पड़ता है। जाम में फंसे वाहनों के बीच से गुजरना खतरनाक है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

Advertisment

जीडीए और प्रशासन की लापरवाही

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और नगर निगम को अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन इन संस्थाओं की निष्क्रियता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। जीडीए कार्यालय के सामने ही अतिक्रमण का होना प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। निवासियों का आरोप है कि कुछ दुकानदार और ठेले वाले कथित तौर पर स्थानीय अधिकारियों को रिश्वत देकर फुटपाथों पर कब्जा बनाए हुए हैं।

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

पिछले कुछ महीनों में जीडीए ने अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, लेकिन फुटपाथों पर अतिक्रमण के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कविनगर निवासी संजय वर्मा ने कहा, जब जीडीए अपने कार्यालय के सामने अतिक्रमण नहीं हटा सकता, तो बाकी शहर में क्या उम्मीद की जा सकती है? प्रशासन को नियमित अभियान चलाकर फुटपाथों को खाली कराना चाहिए।

ghaziabad | BJP Ghaziabad | BJP MP protest Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | Hospitals In UP’s Ghaziabad | market bandh in Ghaziabad | zila ghaziabad Hospitals In UP’s Ghaziabad 

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

ghaziabad zila ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm Hospitals In UP’s Ghaziabad ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest BJP MP protest Ghaziabad Ghaziabad news today market bandh in Ghaziabad Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment