/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/hOcVHzOusRBsmGFmR8uh.jpg)
पहलगाम टेरर अटैक के बाद डीजीसीए की एडवाइजरी
मोदीनगर में व्यापारियों व धार्मिक संगठनों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का फूंका पुतला
आक्रोशित व्यापारियों व सामाजिक संगठनों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का विरोध जताते हुए किया पैदल मार्च
मोदीनगर में आक्रोश की लहर
गाजियाबाद के मोदीनगर में व्यापारियों व सामाजिक संगठनों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में पैदल मार्च निकल गया आपको बता दें की हाल ही में पहलगाम के बैसरन में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में देशभर में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
स्थानीय लोगों ने आतंकी हमले का विरोध करते हुए घटना में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए पाकिस्तान का पुतला बनाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया साथ ही आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी,साथ ही आतंकियों को सबक सिखाने की भी मांग करते हुए पीओके को भारत में मिलने की सरकार से मांग की हैं, पैदल मार्चमें शामिल हुए लोगों ने कहा कि हमले में हिंदुओं को चुन चुन कर मर गया है आतंकियों के खिलाफ भी सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान का पुतला फूंका
व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए हिंदुओं को चुन चुन कर हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की मांग की है, पैदल मार्च में शामिल हुए लोगों का कहना है कि अपने ही देश में अब हिंदू सुरक्षित नहीं है नाम और पहचान कर आतंकियों द्वारा मारा गया है।
pahalgam kanpur | Pahalgam Hero | Pahalgam Breaking News | Pahalgam Attack Hero | pahalgam attack | Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack | Debate on pahalgam attack | ghaziabad | Dhir Singh Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | ghaziabad latest news | ghaziabad news Jammu & Kashmir Pahalgam Terror Attack