Advertisment

Ghaziabad News - परमार्थ सेवा ट्रस्ट ने गाजियाबाद में नेत्रहीन कन्या की शादी कराई धूमधाम से संपन्न

यह आयोजन परमार्थ सेवा ट्रस्ट की सामाजिक सेवा और मानवता के प्रति समर्पण का एक और उदाहरण है, जो समाज में समता, समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

author-image
Kapil Mehra
netrhin Kanya
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

परमार्थ सेवा ट्रस्ट ने गाजियाबाद में नेत्रहीन कन्या की शादी कराई धूमधाम से संपन्न

नेत्रहीन कन्या का विवाह हुआ संपन्न

गाजियाबाद परमार्थ सेवा ट्रस्ट ने एक बार फिर सामाजिक सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए संजय नगर के शुभम बैंक्विट हॉल में नेत्रहीन कन्या की शादी को बड़े धूमधाम से संपन्न कराया। इस शुभ अवसर पर आयुष्मति काजल, पुत्री श्रीमती राजवती और श्री रामवीर (निवासी मुरादनगर), का विवाह चिरंजीव प्रमोद कुमार, पुत्र श्रीमती सुहानी देवी और श्री जयपाल (निवासी खेकड़ा, बागपत) के साथ वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।

Advertisment

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वी.के. अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट ने इस विवाह को यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कीं। नवविवाहित जोड़े को दैनिक उपयोग का सामान जैसे बर्तन, कूलर, डबल बेड, पंखा, सिलाई मशीन, 51 बर्तनों का सेट, अलमारी, पायल, बिछुए, श्रृंगार का सामान और अनेक प्रकार के वस्त्र भेंट किए गए। बारातियों का ससम्मान भोजन-प्रसाद के साथ स्वागत किया गया और सात फेरों के पाणिग्रहण संस्कार को पूर्ण विधि-विधान से संपन्न कराकर नवयुगल को समय पर विदा किया गया।

यह रहे मौजूद 

Advertisment

इस अवसर पर डॉ. नीरज गर्ग, अनिल स्वामी, श्यामसुंदर गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता (नीलकमल फर्नीचर), एस.के. अग्रवाल (एडवोकेट), प्रदीप गुप्ता, हेमंत कंसल, राकेश चंद्र अग्रवाल, सुदेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, नीरज शर्मा, डी.के. मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, कपिल जैन, राकेश मित्तल, राम गुप्ता, स्नेह लता, उमेश नगर (पार्षद), सुरेंद्र पाल त्यागी, तरुण चितकारा, वीरेंद्र सारस्वत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ghaziabad | BJP Ghaziabad | Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News

ghaziabad ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting BJP Ghaziabad
Advertisment
Advertisment