Advertisment

Ghaziabad News -ट्रांस हिंडन में बिजली और पानी की किल्लत, जनजीवन प्रभावित

ट्रांस हिंडन के निवासियों की यह समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी न केवल लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि उनकी सेहत और सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रही है।

author-image
Kapil Mehra
Privatization

Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिजली और पानी की भारी कमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वैशाली, खोड़ा, वसुंधरा और कड़कड़ मॉडल जैसे इलाकों में शनिवार सुबह बिजली कटौती और पानी की कम आपूर्ति ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया।

बिजली कटौती से परेशानी

शनिवार सुबह वैशाली सेक्टर-3 और खोड़ा में लगभग तीन घंटे (सुबह 8 से 11 बजे तक) बिजली आपूर्ति ठप रही। खोड़ा निवासी बंटी ने बताया कि इस दौरान बच्चों को स्कूल भेजने में काफी दिक्कत हुई। कड़कड़ मॉडल में भी करीब तीन घंटे तक बिजली गायब रही, जिससे लगभग 30 हज़ार की आबादी प्रभावित हुई। बिजली कटौती का सबसे बड़ा असर पानी की आपूर्ति पर पड़ा, क्योंकि मोटरों के चलने में दिक्कत हुई।

Advertisment

पानी की किल्लत ने बढ़ाई मुश्किलें

पानी की कम फ्लो की समस्या ने हालात को और बदतर कर दिया। खोड़ा और वसुंधरा सेक्टर-3 में पानी का प्रेशर इतना कम था कि ऊंची इमारतों की ऊपरी मंजिलों तक पानी नहीं पहुंच सका। कई घरों में मोटर पानी का प्रेशर नहीं उठा पाए, जिसके चलते पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। वसुंधरा में लोगों को घरेलू कामकाज के लिए बाजार से बोतलबंद पानी खरीदना पड़ा।

नागरिकों में आक्रोश

Advertisment

लगातार शिकायतों के बावजूद नगर निगम और संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नियमित जलापूर्ति और बिजली की सुचारू व्यवस्था उनकी मूलभूत जरूरत है, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण उन्हें बार-बार परेशानी झेलनी पड़ रही है।

zila ghaziabad | public protest Ghaziabad | market bandh in Ghaziabad | Hospitals In UP’s Ghaziabad | Ghaziabad Viral News | Ghaziabad protest | ghaziabad news | ghaziabad latest news | ghaziabad dm | uppcl bill बिजली विभाग लेटेस्ट न्यूज़] uppcl शासन आदेश | Uttar Pradesh electricity corporation | state electricity council | electricity privatization | electricity department | electricity companies deficit | electricity

Hospitals In UP’s Ghaziabad

zila ghaziabad ghaziabad latest news ghaziabad dm Hospitals In UP’s Ghaziabad ghaziabad news electricity department electricity uppcl bill बिजली विभाग लेटेस्ट न्यूज़] uppcl शासन आदेश Uttar Pradesh electricity corporation state electricity council electricity companies deficit electricity privatization Ghaziabad Viral News Ghaziabad protest public protest Ghaziabad market bandh in Ghaziabad
Advertisment
Advertisment