Advertisment

Ghaziabad News - ट्रांस हिंडन वासियों पर गर्मी के साथ-साथ बिजली की मार, घंटो हो रही है कटौती

साहिबाबाद में बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या ने एक बार फिर बिजली विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं। मरम्मत कार्य के नाम पर घंटों की कटौती और बार-बार ट्रिपिंग से लोग त्रस्त हैं।

author-image
Kapil Mehra
Electricity Privatisation bidding draft

Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

साहिबाबाद में बिजली कटौती और ट्रिपिंग से लोग परेशान: कई इलाकों में घंटों गुल रही बिजली

गाजियाबाद बुधवार को साहिबाबाद के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। तुलसी निकेतन कॉलोनी, इंद्रप्रस्थ आवासीय कॉलोनी, वसुंधरा, इंदिरापुरम और भोपुरा जैसे क्षेत्रों में बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार-बार ट्रिपिंग से निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कहीं बिजली घंटों गुल रही, तो कहीं मरम्मत कार्य के चलते लोगों को दिनभर असुविधा झेलनी पड़ी।

तुलसी निकेतन कॉलोनी में तीन घंटे की कटौती

Advertisment

तुलसी निकेतन कॉलोनी के निवासी जगदीश ने बताया कि बुधवार दोपहर चार बजे अचानक बिजली कटौती शुरू हुई। कई घंटों तक बिजली न आने से लोगों को गर्मी और असुविधा का सामना करना पड़ा। जब उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, तो कई घंटों के इंतजार के बाद शाम लगभग सात बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान घरों में पानी की आपूर्ति और अन्य जरूरी काम प्रभावित रहे।

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बार-बार ट्रिपिंग

इंद्रप्रस्थ आवासीय कॉलोनी के निवासी सतीश भारद्वाज ने बताया कि दिन की शुरुआत से ही बिजली का आना-जाना लगा रहा। हर दो से तीन घंटे में बिजली गुल हो रही थी, जिसके कारण इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पाए। पूरे दिन में तीन से चार घंटे की बिजली कटौती हुई, जिससे लोगों का रोजमर्रा का काम प्रभावित हुआ। सतीश ने कहा, “बिजली की यह स्थिति असहनीय है। गर्मी के मौसम में बार-बार कटौती से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।”

Advertisment

इंदिरापुरम और अन्य क्षेत्रों में भी दिक्कत

इंदिरापुरम के ज्ञानखंड एक और दो में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मरम्मत कार्य के चलते तीन घंटे की बिजली कटौती की गई। वसुंधरा और भोपुरा में भी ट्रिपिंग की समस्या ने लोगों को परेशान किया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से पहले से कोई ठोस सूचना नहीं दी गई, जिसके कारण उन्हें अचानक कटौती का सामना करना पड़ा।

बिजली विभाग का बयान

Advertisment

अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि बिजली कटौती और मरम्मत कार्य के लिए उपभोक्ताओं को पहले ही सूचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा, इंदिरापुरम में अगले एक सप्ताह तक मरम्मत कार्य चलेगा, जिसमें सभी प्रमुख इलाकों को कवर किया जाएगा। यह कार्य बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। हालांकि, स्थानीय निवासियों का कहना है कि सूचना के अभाव और बार-बार ट्रिपिंग से उनकी परेशानी बढ़ रही है।

THA की मांग

निवासियों ने बिजली विभाग से मांग की है कि कटौती से पहले समय पर सूचना दी जाए और ट्रिपिंग की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। खासकर गर्मी के मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति से बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।

Ghaziabad administration | Ghaziabad Crime News | Ghaziabad District Hospital | ghaziabad dm | Ghaziabad Field reporting | ghaziabad latest news | ghaziabad news | Ghaziabad news today | ghaziabad police | Ghaziabad Police Case | Ghaziabad protest | Ghaziabad Reactions | Ghaziabad Reporting | Ghaziabad Viral News | Rahul Accused Ghaziabad 

ghaziabad police ghaziabad latest news Ghaziabad District Hospital ghaziabad dm ghaziabad news Ghaziabad administration Ghaziabad Viral News Rahul Accused Ghaziabad Ghaziabad Crime News Ghaziabad Police Case Ghaziabad protest Ghaziabad news today Ghaziabad Reactions Ghaziabad Reporting Ghaziabad Field reporting
Advertisment
Advertisment