Advertisment

Ghaziabad police: विदेशी करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले समेत 2 अरेस्ट

थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से टप्पेबाजी से सम्बन्धित 02 लाख रूपये, पीली धातु की एक अगूँठी व एक जोडी कान के टॉप्स बरामद हुए हैं।

author-image
Neeraj Gupta
एसीपी शालीमार गार्डन
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से टप्पेबाजी से सम्बन्धित 02 लाख रूपये, पीली धातु की एक अगूँठी व एक जोडी कान के टॉप्स बरामद हुए हैं। अभियुक्त विदेशी मुद्रा का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते थे। 

सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन, कमिश्नरेट गाजियाबाद श्रीमती सलोनी अग्रवाल ने बताया कि थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर टप्पेबाजी की घटना करने वाले दो अभियुक्त मौ. कलम पुत्र टीकू खान निवासी म0न0 बी-7 गली न0-2 थाना सीलमपुर दिल्ली उम्र करीब 43 वर्ष व इमरान उर्फ अबुल हसन पुत्र अब्दुल जव्बार निवासी झुग्गी संख्या ई-44 गली न0-201 थाना सीमापुरी दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष को ताहिरपुर कट डीएलएफ के पास से टप्पेबाजी से सम्बन्धित 02 लाख रूपये, पीली धातु की एक अगूँठी व एक जोडी कान के टॉप्स सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 कलम पुत्र टीकू खान व इमरान उर्फ अबुल हसन पुत्र अब्दुल जव्बार उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों की धारा - 303(2),318(4) में धारा - 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

महिला से बहला फुसला कर की थी गहनों की ठगी

गिरफ्तार अभियुक्त मौ. कलम पुत्र टीकू खान व इमरान उर्फ अबुल हसन पुत्र अब्दुल जव्बार से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि गिरफ्तार अभियुक्त मौ0 कलम उपरोक्त ने अपने साथी इमरान उर्फ अबुल हसन के साथ बरामद अगूँठी को करीब 02 महीने पहले 80 फुटा रोड़ शालीमार गार्डन के पास से एक महिला से बहला फुसला कर पीली धातु की दो अगूँठी, पीली धातु के कान के टोप्स व पीली धातु की एक गले की चैन ले ली थी, जिसमें से पीली धातु की एक अगूँठी व पीली धातु की गले की चैन दिल्ली में राह चलते व्यक्ति को बेच दी और बेचने से जो पैसे मिले वो दोनों ने नशे-पत्ते व शौक मौज में खर्च कर दिये । शेष बची हुई अगूँठी और टोप्स दोनों के पास से बरामद हुई है । तथा बरामद 02 लाख रूपयों के बारे में पूछताछ की गई तो अभियुक्त मौ. कलम पुत्र टीकू खान उपरोक्त ने बताया कि सेरे पास से जो 1,10,000/- रु0 बरामद हुए है। 

सऊदी अरब की रियाल के नाम पर लूटा 

कलम और मेरा साथी इमरान उर्फ अबुल हसन व रेशमा हम तीनों ने मिलकर सउदी के रियाल दिखाकर लगभग 6-7 दिन पहले भोपुरा चौक डीएलएफ के पास से एक व्यक्ति को बुलाकर रियाल देने के बहाने उस व्यक्ति से 2 लाख 50 हजार रूपये की ठगी की थी । जिसमें से 70 हजार रूपये रेशमा ले गयी थी तथा 80 हजार रूपये इमरान उर्फ अबुल हसन ने लिए थे जो कि अभियुक्त इमरान उर्फ अबुल उपरोक्त से बरामद 90 हजार रुपयों में से 80 हजार रुपये इसी घटना के है तथा शेष 10,000/- रुपये अन्य घटना के है तथा बचे हुए 01 लाख रूपये मेरे पास है । दोनों अभियुक्तों ने शेष बचे हुए 10-10 हजार रूपये के बारे में बताया कि लगभग 3-4 महिने पहले हम दोनों ने इसी प्रकार एक व्यक्ति से भारत माता चौक शालीमार गार्डन के पास से सउदी रियाल देने के नाम पर 02 लाख 24 हजार रूपये की ठगी की थी । ये बचे हुए 10-10 रूपये उसी घटना के है । बाकी पैसे मैंने और मेरे साथी इमरान उर्फ अबुल हसन ने आपस में बाँटकर खर्च कर दिए । 

Advertisment
Advertisment