Advertisment

Ghaziabad police: अवैध कोडीनयुक्त फेन्सीडील कफ सीरप बेचने वाला अरेस्ट

गाजियाबाद जिले के थाना कौशाम्बी पुलिस ने सूचना के आधार पर अवैध कोडीनयुक्त फेन्सीडील कफ सीरप बेचने वाला अरेस्ट कर लिया है। इससे पूर्व इस गिरोह के तीन सदस्य पुलिस दो साल पहले गिरफ्तार कर चुकी थी।

author-image
Neeraj Gupta
GZB police-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ट्रांस हिंडन बाईबीएन संवाददाता 

गाजियाबाद जिले के थाना कौशाम्बी पुलिस ने सूचना के आधार पर अवैध कोडीनयुक्त फेन्सीडील कफ सीरप बेचने वाला अरेस्ट कर लिया है। इससे पूर्व इस गिरोह के तीन सदस्य पुलिस दो साल पहले गिरफ्तार कर चुकी थी। उनके कब्जे से प्रतिबंधित 15 हजार बोतल भी बरामद की गई थी। 

थाना कौशाम्बी SHO ने बताया कि 29 नवंबर 2023 को पुलिस टीम द्वारा सरफराज अहमद, युसुफ खान उर्फ गुड्डू व तुफैल चौधरी के कब्जे से प्रतिबन्धित 15,000 बोतल (140 कारटून व 5 प्लास्टिक के कट्टे) कोडीनयुक्त फेन्सीडिल कफ सीरप, 5 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस व 2 वाहन(कार व कैन्टर) बरामद किए थे। उक्त घटना में जाँच करने पर प्रकाश में आये फरार अभियुक्त मुशर्रफ खान पुत्र रूस्तम खान मोहल्ला कायस्थान सादात पश्चिमी, थाना कुन्दरकी, जिला मुरादाबाद उम्र करीब 40 वर्ष को आज 19 मार्च को थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आनन्द बिहार बॉर्डर बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मुशर्रफ खान पुत्र रूस्तम खान उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

सप्लाई करने के एवज मे लेता था मोटा धन

गिरफ्तार अभियुक्त मुशर्रफ खान पुत्र रूस्तम खान उपरोक्त से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में कि UP 78 CT 7589 कैन्टर मुशरर्फ खान पुत्र रूस्तम खान निवासी शादात पश्चिमी टाऊन, कुन्दरकी, मुरादाबाद की है, जोकि फेन्सीडिल सप्लाई करने की एवज में पचास हजार रूपये प्रतिमाह लेता था और वह जरूरत पड़ने पर इस अवैध व्यापार में आर्थिक मदद भी करता था। 

पश्चिमी बंगाल से होकर यहां आते थे

पूर्व में पकड़े गए तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया था कि उक्त औषधि से सम्बन्धित क्रय-विक्रय बिल व सम्बन्धित औषधि लाइसेन्स के बारे न तो कोई क्रय-विक्रय बिल हैं ना ही कोई लाइसेन्स है। हम इस औषधि को मेरठ से लोड कर पश्चिम बंगाल वाया बिहार पहुंचाते है। जिसके लिये हमें एक से डेढ़ लाख रूपये प्रति चक्कर मिलता है। हमारे द्वारा भगवानपुर से फोम गद्दे भगवानपुर, रूडकी से 24 नवंबर 2023 को भरवाये थे तथा ई-वे बिल बनवाया था । जिनकी आड में हम यह औषधि आसानी से पश्चिम बंगाल पहुंचा देते हैं। 

Advertisment
Advertisment