Advertisment

Ghaziabad Police Crackdown: 3 लुटेरे गिरफ्तार, दो को मुठभेड़ में लगी गोली

ट्रांस हिंडन और देहात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से दो आत्मरक्षार्थ पुलिस की चलाई गोली लगने से घायल भी हुए हैं। पुलिस ने लूटपाट की कई वारदातों का खुलासा भी किया है।

author-image
Rahul Sharma
GZB police creckdown-1

ट्रांस हिंडन और देहात पुलिस के साथ देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

Advertisment

बीती रात जिले के ट्रांस हिंडन और देहात जोन की पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात ये है कि बदमाशों से पूछताछ में जिले में हुई कई वारदातों का खुलासा होने के साथ-साथ उनसे संबंधित माल भी बरामद हुआ है।

एनकाउंटर-एक (शालीमार गार्डन, ट्रांस हिंडन)

GZB police creckdown-2
ट्रांस हिंडन जोन में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए लुटेरे और उनसे बरामद हथियार, बाइक।
Advertisment

शुक्रवार को देर रात शालीमार गार्डन पुलिस टीम अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत bsnl एक्सचेंज कट के आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी स्कूटी सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये । रोकने का इशारा किया गया तो नहीं रुके, बल्कि अपनी स्कूटी को पीछे मोड़कर तेजी से वापस भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों के द्वारा स्कूटी को तेजी से भगाने के कारण फिसल कर गिर गई । भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर कर दिया। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया और दूसरा बदमाश मौके पर पकड़ा गया ।

ये हैं बदमाश

Advertisment

घायल बदमाश का नाम करन पुत्र विजयपाल निवासी कबूल नगर बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि दूसरे बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम सुशील शर्मा पुत्र विजेंद्र शर्मा मूल निवासी ग्राम समय नगर थाना शिशोली जिला मेरठ हाल निवासी गली न 11 भगवती नगर गोकुलपुरी दिल्ली बताया। 

खुलासा और बरामदगी

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि अभियुक्तों ने कुछ दिन पहले एक मंगलसूत्र किसी महिला से छीना था। बदमाशों से एक तमंचा, खोखा कारतूस के अलावा मंगलसूत्र के दो टुकड़े, लूट की घटना से संबंधित 7,000/- रुपये व घटनाओं में प्रयुक्त 01 स्कूटी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त करन के विरुद्ध गाजियाबाद व एनसीआर में लूट स्नेचिंग आदि से सम्बन्धित आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। जबकि गिरफ्तार अभियुक्त सुशील के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 

Advertisment

एनकाउंटर-दो (वेब सिटी, देहात जोन)

फोटो जर्नलिस्ट सुनील कुमार

शुक्रवार की रात थाना वेव सिटी पुलिस टीम आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के दृष्टिगत रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जगदम्बा माता मंदिर आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास अर्बन होम सोसायटी की तरफ से काले रंग की स्पलेण्डर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया।  वह व्यक्ति एकदम अपनी मोटर साईकिल को यू टर्न लेकर वापस ग्राम शाहपुर बम्हैटा की तरफ तेज रफ्तार से भागने लगा । पुलिस वालों ने मोटर साइकिल का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया तो कुछ ही दूरी आगे जाने पर उसकी मोटर साइकिल आगे रास्ते में पुलिया बन्द होने पर पुलिया से टकराकर गिर गई। उक्त व्यक्ति ने पुलिस बल पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जबावी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की तो उसके दाहिने पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया । 

पूछताछ, खुलासा, बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने गांव के साथी पंकज पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम बयाना के साथ मिलकर गाजियाबाद में जगह जगह पर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पहले भी मैं कई बार जेल जा चुका हूँ । 14.05.2025 को मैनें अपने साथी पंकज के साथ मिलकर आदित्य वर्ल्ड सिटी के पास से एक व्यक्ति से 1800 रुपये एवं एक मोबाइल लूटा था । जिसका उस व्यक्ति द्वारा विरोध किया तो मैनें उसको घायल करके मैं मौके से भाग गया था । लूटे गये मोबाइल को मैने लालकुंआ पर राह चलते व्यक्ति को 2000/- रुपये में बेच दिया था । जिसमें से मैने 400/- रुपये खर्च कर लिये तथा 1600/- रुपये शेष बचे हुए मेरे पास हैं । गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम प्रवीण उर्फ परविन्द्र पुत्र देशराज निवासी ग्राम बयाना थाना वेवसिटी गाजियाबाद बताया। उसके कब्जे से 01 तमंचा, कारतूस, एक मोटर साइकिल के अलावा लूट के 1600/- रुपये बरामद हुए हैं।

Advertisment
Advertisment