Advertisment

Ghaziabad Police Encounter: वॉकर को निशाना बनाने वाले दो गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ट्रांस हिंडन जोन के कौशांबी इलाके की पुलिस ने वॉक करने वाले लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल भी हुआ है।

author-image
Rahul Sharma
gzb POLICE ENCOUNTER-1

ट्रांस हिंडन जोन के थाना कौशांबी की पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश।

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से हथियार और कारतूस के अलावा सोने-चांदी की बताई जा रहीं चार चेन और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है । पुलिस का दावा है कि ये गिरोह वॉक करने वाले लोगों से लूटपाट करता था।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कौशाम्बी पुलिस टीम अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के अंतर्गत रूटीन चेकिंग में सैक्टर 2/5 की पुलिया पर इन्दिरापुरम की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी इन्दिरापुरम की ओर से आ रही एक काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति को चेकिंग हेतु रोकने का इशारा किया। बाइक सवार एकदम से ब्रेक लगाकर मोटर साइकिल को मोड़कर नीचे कच्चे रास्ते से एलेवेटिड के नीचे यूपीगेट पुल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने मोटर साइकिल का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल आगे उबड-खाबड रास्ता होने के कारण पत्थरों से टकराकर फिसल गई। दोनों बदमाश पिलर की आड़ में भागकर छिप गये पुलिस टीम द्वारा द्वारा बुलन्द आवाज में आत्म समर्पण करने हेतु चेतावनी दी गयी तो चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और दोनों बदमाशों ने एक ही स्वर में कहा पुलिस वाले है गोली मार दो और पिलर की आड लेकर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी की तरफ ऐम बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया और पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के बायें पैर में गोली लग गई व दूसरे अभियुक्त द्वारा भागने का प्रयास किया गया । जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया घायल बदमाश को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया। 

पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि दोनों मिलकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जगह-जगह मोटर साइकिल/स्कूटी बदल-बदल कर चैन व मोबाइल फोन लूट ने की घटना करते हैं।

-दोनों अभियुक्त श्यामा और रामा ने मिलकर 18 अप्रैल को शॉप्रिक्स मॉल के पास सुबह के समय कुत्ते को टहलाते हुए व्यक्ति से एक चैन छीनी थी जो चैन श्यामा से बरामद की है। 

Advertisment

-दोनों अभियुक्त दिनेश उर्फ राहुल उर्फ मोनू पुत्र राजेश निवासी दौलतपुरा गाजियाबाद के साथ मिलकर भी चैन व फोन छीनते हैं । कभी दोनों अभियुक्त आते हैं तो कभी श्यामा और दिनेश आते हैं या फिर कभी दिनेश और रामा आते हैं।  

-करीब 40 दिन पहले श्यामा और दिनेश ने रात के समय सैक्टर 2 वैशाली से एक महिला से चैन छीनी थी जो दिनेश के पास है।

-रामा ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले सैक्टर 01 बसुन्धरा से एक सड़क पर चलते व्यक्ति से आई फोन छीना था।

Advertisment

-एक सैमसंग फोन 14 दिन पहले बसुन्धरा रैड लाइट शराब की दुकान के पास से जा रही एक महिला से छीना था।

-लगभग 40 दिन पहले इंदिरापुरम में एक मन्दिर के पास से जा रही महिला से पर्स छीना था । जिसमें एक रेडमी कम्पनी का फोन था ।  

-तीनों मोबाइल फोन मैने अलग- अलग राह चलते व्यक्तियों को बेच दिये थे तथा मिले रुपये मैने अपने निजी व्यय में खर्च कर दिये।

Advertisment

-श्यामा व दिनेश ने करीब एक माह पूर्व रात के समय तिरंगा चौक अभयखण्ड से एक व्यक्ति से चैन छीनी थी जो उन्होने राह चलते व्यक्ति को बेच दी और रुपये दोनों ने आपस में बाँटकर खर्च कर लिये।

-श्यामा ने बताया कि करीब 20 दिन पहले शाम के समय सैक्टर 16 बसुन्धरा से एक व्यक्ति से चैन छीनी थी जिसे मैने राह चलते व्यक्ति को बेच दिया तथा मिले रुपये मैने अपने निजी व्यय में खर्च कर दिये । 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-पता

1. रामा उर्फ राहुल पुत्र हेमचन्द निवासी मकान नम्बर 211 दौलतपुर कुऐ वाली गली थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद उम्र करीब 28 वर्ष ।
2. श्यामा उर्फ साहिल पुत्र हेमचन्द निवासी मकान नंबर 211 दौलतपुरा कुए वाली गली थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद उम्र करीब करीब 28 वर्ष ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

1. गिरफ्तार अभियुक्त श्यामा उर्फ साहिल पुत्र हेमचन्द उपरोक्त के विरुद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि से सम्बन्धित 09 अभियोग पंजीकृत है।
2. गिरफ्तार अभियुक्त रामा उर्फ राहुल पुत्र हेमचन्द उपरोक्त के विरुद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में लुट, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि से सम्बन्धित 07 अभियोग पंजीकृत है 

Advertisment
Advertisment