Advertisment

Delhi CM Threat : दिल्ली CM को धमकी देने वाले के आगे बेबस खाकी, 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

लगभग हर दिन एनकाउंटर। 209 मोबाइल सर्विलांस तकनीक के जरिये कई राज्यों से खोज निकालने वाली गाजियाबाद पुलिस को एक शरारती कॉलर के आगे बेबस होना पड़ रहा है। दिल्ली CM को फोन पर हत्या की धमकी देने वाला 24 घंटे बाद भी फरार है। सवाल उठना लाजमी है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
GZB Cm dhamki-1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गाजियाबाद, चीफ रिपोर्टर।

नये पुलिस कमिश्नर की तैनाती और उसके बाद कई अफसरों के तैनात होने के बाद गाजियाबाद पुलिस का इकबाल बढ़ा नजर आया। लगभग हर दिन एनकाउंटर। कई बार एक दिन में ही कई-कई ऑपरेशन लंगड़ा के शिकार बने। महज एक दिन पहले ही सर्विलांस की मदद से ट्रांस हिंडन की पुलिस ने 209 मोबाइल खोज निकाले। लगा कि वास्तव में गाजियाबाद पुलिस की कार्यशैली में धार आ गई। मगर, एक अज्ञात फोन कॉलर जिसने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी उसे पकड़ने के मामले में पुलिस ने बता और जता दिया कि हालात अभी भी सुधरे नही हैं। लूट और झपटमारी के मामलों को गुमशुदगी में दर्ज करने वाली गाजियाबाद पुलिस 24 घंटे में भी शहर के बीच बैठे अनजान कॉलर का खुलासा नहीं कर पाई है।

ऐसे दी गई दिल्ली सीएम को धमकी

सिटी जोन की नगर कोतवाली की डायल 112 पर बृहस्पतिवार की देर रात अनजान कॉलर ने कॉल किया। कॉलर ने साफ और स्पष्ट शब्दों में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी। देश की राजधानी और केंद्र शासित राज्य, ऊपर से बीजेपी की सीएम को धमकी मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सर्विलांस टीम को लगााया गया। 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है। मगर, बहुत सारे मामलों में हाईकेट पुलिस केवल इस वजह से सुराग लगाने में खुद को नाकाम बता रही है क्योंकि धमकी देने के बाद कॉलर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। Crime | delhi cm face | delhi cm | BJP AAP Delhi CM | Delhi CM full name

ये बोले अफसर

Who Is IPS Dhawal Jaiswal: कौन हैं आईपीएस धवल जायसवाल ! जिन्हें Fatehpur का  बनाया गया है पुलिस अधीक्षक - Yugantar Pravah

धवल जायसवाल, डीसीपी गाजियाबाद

बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे डायल 112 पर कॉल कर एक व्यक्ति ने धमकी दी थी। धमकी देने वाले का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।

गाजियाबाद: एसीपी रितेश त्रिपाठी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने चौंकाने  वाले लव जिहाद मामले का किया पर्दाफाश, आरोपी को भेजा जेल

रितेश त्रिपाठी, एसीपी नगर कोतवाली

कॉल की बाबत दिल्ली के पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई। साथ ही पीआरवी, चीता मोबाइल और कोतवाली पुलिस लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंची। हालांकि कॉलर को पकड़ने में नाकाम रही। मोबाइल नंबर की फैक आईडी निकाल कर धमकी देने वाले कॉलर की तलाश की जा रही है। कॉलर को पकड़ने के लिए सर्विलांस और दो पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं। कॉलर की जल्द पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisment

Delhi CM full name BJP AAP Delhi CM delhi cm delhi cm face Crime
Advertisment
Advertisment