/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/ADdYdh1TAK0r7OmKyV8Y.jpg)
पुतला दहन
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का महाराजा राणा सांगा के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद से ही विरोध हो रहा है तथा देशभर में जगह-जगह उनके पुतले फूंके जा रहे हैं।
निकाली शव यात्रा
विरोध प्रदर्शन का एक बड़ा घटनाक्रम बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में देखने को मिला जिसमें भाजपा राजनगर मंडल अनुज राघव व युवा नेता सुमित चौहान ने एबीवीपी से अपने साथियों तनिष्क शिशोदिया, हिमांशु ठाकुर व अपने सैंकड़ों साथियों के साथ सपा सांसद का अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। सबसे पहले अनुज राघव ने अपने साथियों के साथ गाजियाबाद कचहरी से लेकर आरडीसी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय तक पुतला लेकर सांकेतिक शव यात्रा निकाली और फिर सपा कार्यालय पर ही नारेबाजी करते हुए सांसद रामजीलाल सुमन के पुतले को चप्पल-जूतों की माला पहनाकर पुतला दहन कर दिया।
जमकर नारेबाजी
इस दौरान अनुज राघव व उनके साथ आए हिन्दू संगठन के अन्य साथियों द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और और सांसद को सपा व संसद से बर्ख़ास्त करने के साथ मुकदमा दर्ज करके समस्त हिंदुओ से माफी माँगने की माँग की गई।
आस्था से मजाक बर्दाश्त नहीं
इस अवसर पर अनुज राघव व उनके साथियों ने मीडिया से कहा की जिस प्रकार समाजवादी पार्टी एवं उसके नेताओं द्वारा तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है और समय-समय पर देश के वीर जवानों, सैनिकों का अपमान किया जाता है और हिंदु देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करके हिंदुओं की आस्था का मजाक उड़ाया जाता है। उसी प्रकार सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महान योद्धा महाराजा राणा सांगा जी के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी से स्पष्ट हो गया है की रामजीलाल सुमन द्वारा हिंदुओं को आपस में बांटने का प्रयास किया जा रहा है जिसको हम किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे और सपा सांसद के माफी मांगने व सदन से बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज होने तक विरोध करते रहेंगे। क्योंकि देश के महान योद्धाओं के लिए ऐसी अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद भी अखिलेश यादव का मौन धारण यह बता रहा है की इस विवादित सांसद को अखिलेश यादव समर्थन दे रहे हैं। अतः कार्यवाही नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष विजय कोरी, दीपक राणा, रमेश मेहरा, शिवम सोम, रजत त्यागी, गौरव शर्मा, मनीष मित्तल, गोलू बजरंगी, सोनू चौधरी, हिमांशु प्रजापति, अंकित शर्मा, शिवम शुक्ला, गुडडू ठाकुर, हरीश ठाकुर, जेपी राणा, प्रेमेंद्र त्रिपाठी, विवेक सिंह, दीपक वर्मा, जुगेश पासवान, सौरभ ठाकुर, गर्व ठाकुर व अन्य संगठनों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।