/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/o8JcZw9jbr0cI4h2VfRV.png)
दिल्ली-NCR में प्रदूषण का हाल क्या है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मजबूरन ग्रेप-1 लागू करना पड़ा। लेकिन शनिवार को तेज बारिश और ग्रेप वन की पाबंदियों के बावजूद जिले में हालात ये हैं कि शहर से देहात तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हालत में है। हालाकि इंदिरापुरम वाले थोड़ी राहत महसूस कर सकते हैं, क्योंकि यहां कि हालत सिर्फ आकंड़ों के लिहाज से खराब है।
AQI बेहद खराब हालत में
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/70X1RTRhPWacXlmLzJlP.jpg)
रविवार को प्रदूषण की स्थिति यदि सिर्फ गाजियाबाद के हिसाब से देखें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब हालत में रहा। ये 153 नोट किया गया। जबकि पीएम-10 157 और पीएम 2.5 61 दर्ज किया गया। AQI की ये स्थित बेहद खराब मानी जाती है।
इलाके के हिसाब से प्रदूषण का हाल
सूर्यनगर AQI 156-बेहद खराब स्थिति, pm-10 152, pm 2.5 63
इंदिरापुरम-AQI 146-खराब स्थिति, pm-10 123, pm 2.5 54
मोहननगर AQI 154-बेहद खराब स्थिति, pm-10 154, pm 2.5 60
राजनगर एक्सटेंशन AQI 158-बेहद खराब स्थिति, pm-10 204, pm 2.5 65
संजयनगर AQI 157-बेहद खराब स्थिति, pm-10 149, pm 2.5 64
लोनी देहात AQI 162-बेहद खराब स्थिति, pm-10 160, pm 2.5 71
डॉक्टर्स की सलाह
चिकित्सकों का इस हालत पर कहना है कि बच्चे-बुजुर्गों और खासकर दमा और अस्थमा के साथ-साथ सांस की अन्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को ज्यादा एहतियात रखने की जरूरत है। कोशिश सभी करें कि मास्क का इस्तेमाल करें, ताकि प्रदूषण के कुप्रभाव से बचा जा सके।