/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/fXoZIY0HzzvwmH8Tiga2.jpg)
निजीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर आज बिजलीकर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल है। पहले ही से अघोषित बिजली कटौती और गर्मी के मौसम में बिजली की आंख मिचौली से जूझ रहे लोग वीरवार यानि आज और ज्यादा मुसीबत में रहने वाले हैं।
बुधवार को ये रहा हाल
शहर गाजियाबाद
औद्योगिक क्षेत्र राठी इस्पात में विद्युत उपकेंद्र का जंफर उड़ने से बुधवार शाम क्रॉसिंग रिपब्लिक, विजयनगर, लाल कुआं, औद्योगिक क्षेत्र समेत कई इलाकों में एक घंटे बिजली कटौती रही। इससे गर्मी में लोगों ने परेशानी झेली। औद्योगिक क्षेत्र राठी इस्पात के 132 केवी सब स्टेशन से क्रॉसिंग रिपब्लिक, लाल कुआं, अंकबरपुर बहरामपुर, प्रताप विहार और औद्योगिक क्षेत्र को विद्युत आपर्ति की जाती है। बुधवार शाम करीब सवा सात बजे उपकेंद्र का जंफर उड़ गया। इससे क्रॉसिंग सब स्टेशन एक और दो नंबर, विजय नगर, लाल कुआं, और बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र के 33 केवी सबस्टेशन बंद हो गए। परिणाम स्वरूप इन इलाकों की बत्ती भी गुल हो गई। करीब एक घंटे बिजली कटौती रही। उपखंड के अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी थी। वहीं, नवयुग मार्केट, गोविन्दपुरम, संजयनगर और लोहियानगर आदि इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या रही।
ट्रांस हिंडन एरिया
बुधवार को कहीं घंटों गुल रही बिजली तो कहीं आवाजाही से लोग परेशान रहे। तुलसी निकेतन कॉलोनी और इंद्रप्रस्थ आवासीय कॉलोनी में तीन घंटे की बिजली कटौती हुई। बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या भी बनी रही। तुलसी निकेतन कॉलोनी में दोपहर चार बजे बिजली कटौती की गई। कई घंटे इंतजार करने के बाद जब अधिकारियों को फोन किया तो उसकी कुछ देर बाद लगभग सात बजे बिजली आपूर्ति सुचारु की गई। वहीं वसुंधरा, इंदिरापुरम, भोपुरा में भी बिजली ट्रिपिंग से लोगों को परेशानी हुई। वहीं इंद्रप्रस्थ आवासीय कॉलोनी में भी दिन शुरू होते ही बिजली का आना-जाना लगा रहा। स्थानीय निवासी सतीश भारद्वाज ने बताया कि हर दो से तीन घंटे में बिजली का आना जाना रहा। इस वजह से लोगों के इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो पाए। पूरे दिन तीन से चार घंटे की कटौती की गई। इंदिरापुरम के ज्ञानखंड एक और दो में सुबह दस से लेकर एक बजे तक मरम्मत कार्य किया गया। इसके चलते तीन घंटे की बिजली कटौती की गई।
इंदिरापुरम में एक हफ्ते तक रहेगा शटडाउन
अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार का कहना है कि शटडाउन को लेकर उपभोक्ताओं को समय से सूचित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम में अगले एक सप्ताह तक मरम्मत कार्य किया जाएगा जिसमें लगभग सभी इलाकों को कवर किया जाएगा।